बसना (नईदुनिया न्यूज)। हिंदुओं के आराध्य प्रभु श्रीराम एवं श्रीहरि का नाम लेते हुए रायपुर जाबो टूरी पटाबो जैसे छत्तीसगढ़ी अश्लील गीत से न सिर्फ छत्तीसगढ़ अपितु समस्त श्रीराम एवं श्रीहरि भक्तों की धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंची है। इस मामले में राष्ट्रीय बजरंग दल ने मामला दर्ज करने ज्ञापन सौंपा है। कहा कि ऐसे घृणित कार्य करने वाले गीत निर्माता निर्देशक, अभिनेता के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है।
राष्ट्रीय बजरंग दल के नेताओं ने कहा कि व्यक्तिगत स्वार्थ के चलते समाज में वैमनस्यता फैलाने वाले तथा धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करने वालों के खिलाफ़ कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकताओं ने की है।शनिवार को बसना थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान मुख्य रूप से महेंद्र साव, मोहन सोनवानी,आकाश सेदरिया,योगेश यादव,रितेश साहू,प्रकाश साव, किशन साव, सूरज भारद्वाज, संजू यादव, निरंजन यादव,रमेश डड़सेना,कैलाश यादव,आनंद साव सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मनमोहन ठाकुर के खिलाफ भड़के बजरंग दल कार्यकर्ता
महासमुंद (नईदुनिया न्यूज)। बजरंग दल व समाज सेवी युवा कार्यकर्ताओं ने महासमुंद सिटी कोतवाली में छत्तीसगढ़ के गायक मनोहर ठाकुर के नाम एफआइआर दर्ज कराने आवेदन दिया। बजरंगियों ने बताया कि इनके द्वारा बनाई गीत पर मर्यादा पुरुषोत्तम रामजी का नाम का गलत तरह से।उपयोग कर अपमान किया है। साथ ही यह धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है। गीत में प्रभु रामजी के नाम से जय श्री राम शब्द को किसी और लाइन में जोड़ कर बहुत अपमानजनक बनाया गया है। इससे भावनाएं आहत हुई है।
मामले में थाना प्रभारी एवं एसडीएम के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्रमुख रूप से जिला मंत्री अखिलेश लुनिया, जिला सुरक्षा प्रमुख छबि सिन्हा, उत्तम वर्मा, खगेन तारक, मठ मंदिर प्रमुख दनेश्वर सिन्हा, सेवा प्रमुख आशुतोष साहू, जिला मीडिया प्रभारी गुड्डा सिन्हा, गौ रक्षा प्रमुख सुमन सेंद्रे समाज सेवा नरेश नायक, प्रखंड संयोजक कान्हा प्रधान, देवेंद्र साहू, चंदन साहू, रवि रात्रि, राहुल ध्रुव, सहित बड़ी संख्या में बजरंगी उपस्थित थे।