महासमुंद। स्थानीय मिनी स्टेडियम महासमुंद में जिला बाल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में 21वीं छत्तीसगढ़ राज्य सब जूनियर बाल बैडमिंटन बालक बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कबीरधाम और दुर्ग ने मारी बाजी।
मुख्य अतिथि ब्लाक कांग्रेस महामंत्री व समाजसेवी, ट्रांसपोर्टर व पार्षद प्रतिनिधि बादल मक्कड़ थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमर अरुण चंद्राकर एवं बड़े मुन्नाा देवार ने की।
विशिष्ट अथिति डा. लेख मंजीत चंद्रसेन रहे। सोमवार को समापन समारोह में पुरस्कार वितरण खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद मनोज धृतलहरे, एशिया एवं छत्तीसगढ़ राज्य बाल बैडमिंटन संघ के सचिव वाय राजा राव एवं भारतीय बाल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष श्यामल बनर्जी ने किया।
मंच संचालन सेवन दास मानिकपुरी, आभार-प्रदर्शन अंकित लूनिया सचिव जिला बाल बैडमिंटन संघ महासमुंद ने किया।
प्रतियोगिता मे राज्य के विभिन्न जिलों के कुल 170 बालक एवं बालिकाओं ने हिस्सा लिया।
जिसमें भिलाई स्टील प्लांट,
धमतरी, बलौदाबाजार, कोरबा, बस्तर, महासमुंद जिला, रायपुर जिला, रायपुर कॉर्पोरेशन, कबीरधाम, दुर्ग जिला, रायगढ़ जिला, गरियाबंद जिला, बिलासपुर जिला शामिल हुए।
सेमी फाइनल मैच बालक में महासमुंद का मुकाबला कबीरधाम से हुआ जिसमें कबीरधाम ने महासमुंद को 35/ 32, 28/35,35/33 से हराकर फाइनल प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल दुर्ग का धमतरी से हुआ जिसमें धमतरी ने दुर्ग को 35/22,35/24 से हराकर फाइनल प्रवेश किया। बालक वर्ग में फाइनल मुकबला धमतरी का कबीरधाम से हुआ जिसमे कबीरधाम ने धमतरी को 35/30,35/31 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वहीं बालिका वर्ग में सेमीफाइनल मैच धमतरी का मुकाबला कबीरधाम से हुआ जिसमें कबीरधाम ने धमतरी को 35/30,35/28 से हराया और फाइनल प्रवेश किया। वहीं बालिका वर्ग में दूसरा सेमीफाइनल बस्तर का दुर्ग से हुआ जिसमे दुर्ग ने बस्तर को 35/18,35/19 से हराकर फाइनल प्रवेश किया। फाइनल मैच दुर्ग का कबीरधाम से हुआ, जिसमें दुर्ग ने कबीरधाम को 35/29,35/30 से हराकर फाइनल अपने नाम किया।
प्रतियोगिता के परिणाम
बालक - विजेता - कबीरधाम, उपविजेता - धमतरी, तृतीय स्थान - महासमुंद, चतुर्थ स्थान दुर्ग रहा। बालिका विजेता - दुर्ग, उपविजेता- कबीरधाम, तृतीय स्थान - बस्तर चतुर्थ स्थान धमतरी को मिला। आयोजन के निर्णायक में चिंतामणि चक्रधारी रायगढ़, लोकेश साहू महासमुंद, नीलेश पांडेय महासमुंद, गोपाल साहू धमतरी, रमेश सर बस्तर, रियाज खान राजिम, बमलेश्वर बलौदाबाजार, नेहा साहू राजिम, रमन ठाकुर महासमुंद, मुरली सिंह राजपुरोहित महासमुंद, लुकेश नामदेव अभनपुर आदि रहे। आयोजन को सफल बनाने में लोकेश साहू, प्रभात सेठ, भूषण साहू, गजेंद्र यादव, कमल नारायण वर्मा, नरेश चंद्राकर, नीलेश पांडेय, मुरली सिंह राजपुरोहित, रमन ठाकुर, पंकज, लक्ष्मी, मनिंदर कौर , कनिष्का चंद्राकर आदि का सहयोग रहा।