कोमाखान। शुक्रवार को उप स्वास्थ्य केंद्र बिंद्रावन में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कुष्ठ जागरूकता पखवाड़ा व विश्व कैंसर दिवस पर कुष्ठ मुक्त व कैंसर मुक्त भारत की थीम को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन रखा गया।
कुष्ठ मुक्त विषय को लेकर सेक्शन प्रभारी दीना दीवान व पूरन ध्रुव ने कुष्ठ रोग के प्रारंभिक लक्षण, पहचान व निदान के बारे में संपूर्ण जानकारी दी तथा लोगो से हस्ताक्षर अभियान के तहत थर्मल बोर्ड पर हस्ताक्षर कराया गया तथा सबने मिलकर यह शपथ लिया कि हम अपने सेक्शन को पूर्ण रूप से कुष्ठ मुक्त बनाएंगे तथा कुष्ठ प्रभावित व्यक्तियों से मित्रवत व्यवहार करते हुए किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करेंगे।
उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाने का भरपूर प्रयास करेंगे
विश्व कैंसर दिवस पर नवपदस्थ कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर लक्ष्मी मारकंडे ने फोल्डर बैनर व चित्रों के माध्यम से एक खास थीम तैयार किया व उपस्थित जनसमुदाय को बताया कि विश्वभर में प्रतिवर्ष चार फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है ताकि इसके माध्यम से लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया जा सके। उन्होंने कैंसर होने के कारण, उसके प्रारंभिक लक्षण तथा उसकी पहचान कैसे की जाय इस विषय पर संपूर्ण जानकारी प्रदान की।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोमाखान से विनीता तिग्गा नर्सिंग आफिसर ने बताया कि कैंसर कोई आम बीमारी नहीं है बल्कि यह एक गंभीर बीमारी है जिससे प्रभावित कई लोग जिंदगी की रेस जीत जाते है तो कई लोग जंग हार जाते है। उन्होंने बताया की कैंसर कई प्रकार के होते है जिसमें प्रमुख रूप से स्तन कैंसर , सर्वाइकल कैंसर, ब्लड कैंसर, गर्भाशय का कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, ब्रेन कैंसर, लिवर कैंसर, बोन कैंसर मुंह का कैंसर व फेफड़ों का कैंसर शामिल है।
उन्होंने बताया की इससे बचने के लिए तंबाकू व शराब का सेवन नहीं करना चाहिए तथा फाइबर युक्त भोजन करना चाहिए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्रामीण, महिला बाल विकास से राधा सोनवानी,गुनिता पांडे, ईश्वरी ठाकुर, मुन्नाी पाड़े प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लोकेश ध्रुव फार्मासिस्ट हरप्रीत सलूजा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व आभार अरुण शुक्ला कुष्ठ रोग प्रभारी ने किया ।