महासमुंद (वि)। छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा व संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में नवनिर्मित कार्यालय व व्यवसायिक परिसर का लोकार्पण किया। इस दौरान यहां के नागरिकों ने जलकर की समस्या को लेकर ध्यानाकर्षित भी कराया।गुरुवार को हाउसिंग बोर्ड कालोनी में नवनिर्मित हाउसिंग बोर्ड कार्यालय व व्यवसायिक परिसर का लोकार्पण समारोह आयोजित था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छग हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा थे।
अध्यक्षता संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में छग गृह निर्माण मंडल के उपायुक्त अजीत सिंग पटेल व स्टाफ अफसर अरूण कुमार बंजारी, विधायक प्रतिनिधि दाऊलाल चंद्राकर, संजय शर्मा, कुणाल चंद्राकर, हीरा बंजारे, बलविंदर सिंह सीटू, रेखराज पटेल, आर्यन गिलहरे आदि मौजूद थे।
सर्वप्रथम व अन्य अतिथियों ने पूजा अर्चना कर कार्यालय व व्यवसायिक परिसर का लोकार्पण किया। इस दौरान अतिथियों ने नवनिर्मित दुकानों की चाबी हितग्राहियों को सौंपने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण भी किया।
जुनेजा के आने की पूर्वसूचना नहीं दी
हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों ने जुनेजा के कार्यक्रम की पूर्व सूचना जारी नहीं की। जुनेजा गुपचुप आये। मौके पर कुछ अधिकारी व गिने चुने लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के बाद जुनेजा लौट गए। लोगों का कहना है कि जुनेजा से अधिकारियों कि शिकायत न हो जाये इस भय से उनके आगमन व आयोजन की पूर्व जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई। इस संबन्ध मे अधिकारी अजय नायडू का कहना है कि जुनेजा का कार्यक्रम अचानक तय हुआ, जिससे पूर्व सूचना नहीं दे पाए। वहीं इस दौरान यहां के नागरिकों ने जलकर की समस्या को लेकर ध्यानाकर्षित भी कराया।जिसे जल्द पूरा करने का आश्वादन दिया गया। वहीं हाउसिंग बोर्ड कालोनी में नवनिर्मित हाउसिंग बोर्ड कार्यालय व व्यवसायिक परिसर का लोकार्पण से आसपास की कालोनियों में विशेष तौर से ध्यान दिया जाएगा। आम रहवासियों की समस्यां भी दुर होगी।