बागबाहरा। बागबाहरा के प्रसिद्ध गांव मामा भाचा में आयोजित मड़ई मेला कार्यक्रम संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच ग्राम पंचायत मामा भाचा रुकमणी रायसिंह सोरी ने की।
वही विशेष अतिथि की आसंदी पर जनपद पंचायत सभापति थान सिंह दीवान, ग्रामीण सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष कोमल महानंद , जनपद सदस्य घनश्याम साहू, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष मोहनलाल साहू, पूर्व सरपंच अश्वनी कुमार दीवान विराजमान रहे।
ग्रामीण जीवन और त्योहारों का प्रतिबिंब
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव यादव ने छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाले मड़ई मेलों की आवश्यकता व महत्व पर सारगर्भित उद्बोधन देते हुए कहा कि हमारे राज्य के मड़ई का इतिहास सैकड़ों वर्ष पुराना है। बोलचाल की सामान्य भाषा में मड़ई शब्द का अर्थ मेलजोल व भेंट से होती है। मड़ई हमारी संस्कृति की विरासत है जिसे हम एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक हस्तांतरित करते हुए चले आ रहे हैं।
इस उत्सव का प्रमुख उद्देश्य खरीफ फसल कटाई के बाद अपने देवी-देवताओं का धन्यवाद ज्ञापित करना तथा अपने मित्रों प्रियजनों से भेंट करने का एक उत्सव है। जिसे हम सैकड़ों साल से मनाते चले आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ के मेला मड़ई धर्म कर्म व संस्कृति की महत्ता को अपने साथ लिए हुए आदि काल से चली आ रही है। जिसमें इष्ट मित्रों से भेंट के साथ-साथ काम और इस दौड़ भाग की दुनिया कुछ अच्छे पल जीवन के लिए यादगार के रूप में समेटने के लिए भी काम आते हैं। और यह मड़ई मेले हमारे छत्तीसगढ़ के ग्रामीण जीवन और त्योहारों का प्रतिबिंब है। राज्य की अन्य प्रसिद्ध मड़ई मेलों के साथ-साथ आपके गांव मामा भाचा का मड़ई का नाम भी खल्लारी विधानसभा क्षेत्र में बड़े उत्साह के साथ किया जाता है।
रात्रि में उड़ीसा मौली भाटा के जय मां शेरावाली नाच पार्टीध मोर गांव के भूईयाध का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से समलिया यादव, बसंत साहू, मुरत ध्रुव, गणेश्वर पटेल, ओम प्रकाश, खोमेश साहू, तोरण ध्रुव, रूपेश साहू, रितेश जैन ,गिरीश जैन ,मनु लाल साहू , छन्नाू लाल साहू, विजय कुमार दीवान, चेतन साहू, माखन साहू, वेद कुमार दीवान ,हेम सिंह दीवान, तिलक राम साहू, भुवन साहू, भूषण नामदेव, खिलेश्वर साहू सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।