महासमुंद। नईदुनिया प्रतिनिधि
21 सितंबर से नवरात्र पर्व प्रारंभ होने जा रहा है। नगर में दो दर्जन से अधिक जगहों पर दुर्गोत्सव की तैयारियां जोरों पर है। नगर में मुख्य रूप से बस स्टैंड, अंबेडकर चौक, दुर्गा चौक, गुडरूपारा, बजरंग चौक, लोहिया चौक, राम मंदिर सहित कुछ जगहों पर ही भव्य प्रतिमा व साज-सज्जा के साथ प्रतिमाएं विराजित की जाती है। जहां इन दिनों पंडाल सजाने की तैयारी जोरो पर है। कोलकाता, राजस्थान से पहुंचे कलाकारों के अलावा स्थानीय कलाकार भी पंडाल की सज्जा को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। पंडालों में दिन-रात काम जारी है। वहीं नवरात्र में गरबा उत्सव को लेकर हाईस्कूल मैदान, सिटी स्पोर्टस क्लब मैदान, शर्मा बाड़ा, गुजराती बाड़ा में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
आयोजकों को स्वयं लगानी पड़ रही बड़ी लागत
आयोजकों की मानें तो इस बार समिति के सदस्यों का आपसी आर्थिक सहयोग पिछले वर्ष की तुलना में बढ़ गया है। समिति के पदाधिकारी व सदस्य दोगुना-तीनगुना आर्थिक सहयोग देकर परंपरा को निभाने में लगे हैं। सदस्यों ने बताया कि बीते वर्ष तक आबकारी दुकानें ठेकेदारों के हाथ थी, जिनसे समितियों को आयोजन के लिए आर्थिक मदद मिलती थी। इस बार आबकारी दुकानें सरकारी संचालित होने से आर्थिक सहयोग का यह रास्ता बंद हो गया। सदस्यों ने यह भी बताया कि जीएसटी का हवाला देकर कारोबारी भी अब सहयोग से हाथ खींचने लगे हैं। बहरहाल इन दिक्कतों से समितियों के सदस्यों का उत्साह जरा भी कम नहीं हुआ है।
--