पिथौरा। नईदुनिया न्यूज
जिला शतरंज संघ आगामी 23 एवं 24 नवंबर को दो दिवसीय शतरंज सम्राट ट्रॉफी जिला स्तरीय ओपन शतरंज स्पर्धा का आयोजन पिथौरा में साहू हॉस्पिटल के सभागार में किया जा रहा है। जिला शतरंज संघ के सचिव हेमन्त खुंटे ने बताया कि जिला में शतरंज को जन-जन के बीच लोकप्रिय बनाने तथा अधिकाधिक शतरंज खिलाड़ी तैयार करने के उद्देश्य से यह स्पर्धा पूर्णरूपेण निशुल्क रखी गई है। इस स्पर्धा में किसी भी उम्र के कोई भी शतरंज खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। स्पर्धा के प्रथम तीन खिलाड़ियों को शतरंज सम्राट ट्रॉफी एवं नगद राशि क्रमशः 1200, 800, 400 ईनाम स्वरूप दी जाएगी। प्रतियोगिता में चौथे से छठवें क्रम के खिलाड़ियों को 300-300 रुपये एवं सातवें से दसवें स्थान के खिलाड़ियों को 200-200 रुपये व प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
प्रतियोगिता के उदघाटन सत्र के मुख्य अतिथि खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव होंगे तथा अध्यक्षता डा डीएन साहू संरक्षक जिला शतरंज संघ करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कराते गोजिरियू अकादमी भारत के चीफ डायरेक्टर श्याम कुमार गुप्ता, मिनी गोल्फ भारतीय टीम के केप्टन भूपेंद्र प्रसाद तथा उड़नपरी अंतरराष्ट्रीय मैराथन खिलाड़ी कौशिल्या ध्रुव मंचासीन रहेंगे।
प्रतियोगिता के उदघाटन अवसर पर शतरंज के राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं लेखक हेमन्त खुटे लिखित शतरंज की तीसरी किताब द किंग चेस का विमोचन अतिथियों के करकमलों से होगा। वही द्वितीय दिवस को समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसके मुख्य अतिथि कलप राम पटेल होंगे।अध्यक्षता तृतीय कर्मचारी संघ जिला उपाध्यक्ष एवं चेस एसोसिएशन अध्यक्ष उमेश दीक्षित करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रूप में अग्रवाल सभा पिथौरा अध्यक्ष मदनलाल अग्रवाल, जिला शतरंज संघ संयुक्त सचिव डा मृणाल चन्द्रसेन एवं साहू मेडिकल स्टोर्स की संचालिका डी साहू मंचासीन रहेंगी। प्रतियोगिता में शामिल होने की पूर्व सूचना 22 तारीख की शाम 5 बजे तक जिला शतरंज संघ के सचिव हेमन्त खुटे को दे सकते है। प्रतियोगिता तिथि के दिन प्रतियोगिता स्थल पर किसी भी खिलाड़ी को प्रवेश नही दिया जाएगा।