सरायपाली । रायपुर से बरगढ़ के बीच नई रेल लाइन निर्माण हेतु अन्ततः रायपुर बरगढ़ रेल लाइन निर्माण संघर्ष समिति सरायपाली रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को ज्ञापन देने में सफलता मिल गई। इस हेतु पिछले दो वर्षों से लगातार प्रयास किया जा रहा था किंतु कोरोना काल व राजनैतिक अस्थिरता के चलते रेलमंत्री से मिलना संभव नही हो पा रहा था । तीन अगस्त को महासमुंद सांसद चुन्नाीलाल साहू के नेतृत्व व सरायपाली के पूर्व विधायक त्रिलोचन पटेल के साथ समिति के सदस्यों द्वारा नईदिल्ली स्थित रेलभवन में रेलमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया । रेलमंत्री वैष्णव ने ज्ञापन को गम्भीरता से लेते हुवे पुनः सर्वे कराए जाने की बात भी कही। इस संबंध में रायपुर बरगढ़ रेल लाइन निर्माण संघर्ष समिति के समन्वयक दिलीप गुप्ता ने बताया कि उक्त रेल लाइन निर्माण के लिए क्षेत्र की जनता विगत 1962 से संघर्षरत है। 2012 में सर्वे भी किया गया था। किंतु विभिन्ना कारणों से यह योजना अधर में लटक गई। रेल सुविधा की गंभीरता व आवश्यकता को देखते हुए सरायपाली , सोहेला व बरगढ़ के सक्रिय व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पुनः इसे आगे बढाते हुए दो वर्ष पूर्व रायपुर बरगढ़ रेल लाइन निर्माण संघर्ष समिति का गठन कर इस आंदोलन को आगे बढ़ाने का कार्य किया गया।
इस दौरान विभिन्ना बैठकों का आयोजन कर इसे जन आंदोलन का रूप देने का प्रयास प्रारंभ भी किया गया। इस नई रेल लाइन निर्माण को महासमुंद के सांसद चुन्नाीलाल साहू , क्षेत्रीय विधायको में किस्मतलाल नंद ( सरायपाली ) , देवेंद्र बहादुर सिंह ( बसना ) , द्वारिकाधीश यादव ( खल्लारी ) , पूर्व विधायक त्रिलोचन पटेल , व ओडिशा के देवेश आचार्य ( बरगढ़ ), शुशांत सिंह, (भटली - सोहेला ) ,व जयनारायण मिश्रा (संबलपुर ) के साथ ही अनेक सामाजिक , राजनैतिक संगठनों , बरगढ़ रेल उपभोक्ता संघ व विभिन्ना संघ संगठनों द्वारा समिति को अपना लिखित समर्थन पत्र दिया गया। इस तरह लगभग 150 संघो का समर्थन इस समिति को मिल चुका है ।