
महासमुंद। संबलपुर से रायपुर डिवीजन के बीच कोरोनाकाल में बंद हुई पैसेंजर ट्रेन आगामी मार्च माह से दौड़ सकती है। पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरु करने संबलपुर रेल मंडल ने केंद्र शासन को पत्र भेज दिया है। मंडल को ट्रेनों का परिचालन शुरू करने शासन की स्वीकृति का इंतजार है।
पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू करने के लिए मंडल के पास स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों द्वारा मांग की जा रही है। जिसे देखते हुए मंडल ने शासन को पत्र भेजकर पैसेंजर ट्रेनों को शुरू करने की मांग की है। बता दें कि बीते मार्च में लाकडाउन के बाद से देशभर में ट्रेन सेवा बंद कर दी गई थी।
करीब पांच माह शासन ने यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुपरफॉस्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शुरु किया है और पैसेंजर ट्रेनें अभी प्रभावित है। संबलपुर से रायपुर डिवीजन के बीच करीब चार पैसेंजर ट्रेन चलती है जिसे प्रारंभ करने की मांग की जा रही है।
वर्तमान में चल रहीं ट्रेनें
जानकारी के मुताबिक वर्तमान में संबलपुर डिवीजन से तिरुपति-बिलासपुर, अजमेर-पुरी, समता-निजामुद्दीन, अहमदाबाद-पुरी, इंटरसिटी भुनेश्वर-रायपुर, विशाखापटनम-कोरबा लिंक और विशाखापटनम लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेनें यात्रियों के लिए चलाई जा रही है। इसमें अहमदाबाद-पुरी, विशाखापटनम-कोरबा लिंक और इंटरसिटी पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस नियमित जबकि शेष साप्ताहिक ट्रेनें हैं।
ये पेसैंजर ट्रेनें है प्रभावित
संबलपुर से रायपुर डिवीजन की ओर चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों में टिटलागढ़ पुशपुल-रायपुर, दुर्ग-बिलासपुर, विशाखापटनम-रायपुर पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन लॉकडाउन के बाद से बंद है। जिन्हें शुरू करने के लिए मंडल ने रेल मंत्रालय से अनुमति मांगी है। इन ट्रेनों के शुरु होने से जहां यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा वहीं रेल्वे की आमदनी भी बढ़ेगी।
---
'लॉकडाउन के बाद से बंद पैसेंजर ट्रेनों को शुरु करने नागरिकों व जनप्रतिनिधियों द्वारा मांग की गई है। इसके आधार पर मंडल की ओर से रेल मंत्रालय को मांग पत्र भेजा गया है। संभवतः मार्च से ट्रेनों को शुरू करने अनुमति मिल सकती है।'
-निहार रंजन मिश्रा
जनसंपर्क अधिकारी संबलपुर रेल मंडल
-----------------