बागबाहरा। पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर बागबाहरा पहुंचे, जहां नगर के पांच अलग- अलग चौक-चौराहों पर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान मंडी परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार में पैसा देकर पोस्टिंग का खेल खेला जा रहा है। घोषणा पत्र में शराबबंदी की बात कहने वाली कांग्रेस आज घर पहुंचाकर शराब परोस रही है । भाजपा सरकार द्वारा किये गए 15 वर्षों के विकास कार्य को कांग्रेस बर्बाद कर रही है। उन्होंने भूपेश सरकार को लबरा सरकार कहते हुए कहा कि जो गंगाजल की इज्जत नहीं रख सकते वो जनता की क्या इज्जत करेंगे।
डा. रमन सिंह ने कहा कि इस सरकार को बस शराबियों की चिंता है। यह देश की पहली सरकार है जो शराबबंदी को छोड़कर शराब की होम डिलीवरी करा रही है। छत्तीसगढ़ की स्थिति यह बताती है कि ढाई-ढाई साल के फार्मूले की चलते मुख्यमंत्री कोई काम नहीं कर रहे हैं। प्रशासन पंगु हो चुका है और उसे काम करने में कोई दिलचस्पी नहीं हैं। उपर से आदेश आता है कि विधायकों को दिल्ली नहीं आना चाहिए, लेकिन फिर भी 40-50 विधायक दिल्ली जाते हैं। अब तो कयासों का दौर शुरू हो चुका है कि कब कुर्सी की दौड़ खत्म होगी।
71 लोगों ने किया भाजपा प्रवेश
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बागबाहरा आगमन पर सांसद प्रतिनिधि भोजनाथ कल्लू देवांगन के नेतृत्व में उनके समर्थक ने भाजपा प्रवेश किया। भाजपा प्रवेश के दौरान 71 लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन कल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर भाजपा प्रवेश किया। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने उन्हें भाजपा का गमछा पहनाकर विधिवत प्रवेश कराया। इस दौरान चुन्नाीलाल साहू सांसद महासमुंद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की केंद्र सरकार गांव गरीब और किसान की सरकार है, उनके योजनाओं के लाभ से हर वर्ग लाभान्वित हो रहे हैं। वही जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी ने सेवा समर्पण के बारे में जानकारी दी।