महासमुंद। सोमवार और मंगलवार को प्री- नान इंटरलॉकिंग एवं 28 जुलाई से चार अगस्त तक इंटरलॉकिंग कार्य होने के कारण कई ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहेगा। जानकारी के अनुसार रायपुर रेल मंडल के लखौली सेक्शन में यार्ड रीमॉडलिंग एवं लखौली-आरंग महानदी के बीच दोहरीकरण कार्य के कारण रेल परिचालन प्रभावित रहेगा। इसके तहत अगले दो दिनों तक गाड़ी संख्या 02857 विशाखापट्टनम -एलटीटी स्पेशल 25 जुलाई एवं एक अगस्त को रद्द रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 02858 एलटीटी- विशाखापटनम स्पेशल 27 जुलाई एवं तीन अगस्त को, गाड़ी संख्या 02827 पुरी-सूरत स्पेशल 25 जुलाई 2021 एवं एक अगस्त को, गाड़ी संख्या 02828 सूरत- पुरी स्पेशल 27 जुलाई एवं तीन अगस्त को, गाड़ी संख्या 07481 तिरुपति बिलासपुर स्पेशल 29 जुलाई एवं एक अगस्त को, गाड़ी संख्या 07482 बिलासपुर तिरुपति स्पेशल 31 जुलाई एवं तीन अगस्त को, गाड़ी संख्या 09494 पुरी गांधीधाम स्पेशल 26 जुलाई 2021 एवं दो अगस्त, गाड़ी संख्या 09493 गांधीधाम पुरी स्पेशल 30 जुलाई एवं छह अगस्त को, गाड़ी संख्या 02145 एलटीटी-पुरी सुपरफास्ट स्पेशल 25 जुलाई एवं एक अगस्त को, गाड़ी संख्या 02143 एलटीटी सुपरफास्ट स्पेशल 27 जुलाई एवं तीन अगस्त को रद्द रहेगी।
11 दिन नहीं चलेगी रायपुर-विशाखापटनम स्पेशल
गाड़ी संख्या 08527 रायपुर-विशाखापट्टनम स्पेशल 25 जुलाई से चार अगस्त तक और गाड़ी संख्या 08528 विशाखापट्टनम -रायपुर स्पेशल 26 जुलाई से पांच अगस्त तक रद्द रहेगी। इसी तरह से कुछ गाड़ियों को तीन से छह घंटे तक के लिए रिशेड्यूलिंग किया गया है। इसके तहत 28 जुलाई को गाड़ी संख्या 02887 विशाखापट्टनम निजामुद्दीन स्पेशल विशाखापट्टनम से तीन घंटे रीशेड्यूल की जाएगी। चार अगस्त को गाड़ी संख्या 02877 विशाखापटनम से तीन घंटे रीशेड्यूल की जाएगी। 25 जुलाई को गाड़ी संख्या 07481 तिरुपति बिलासपुर स्पेशल तिरुपति से छह घंटे रीशेड्यूल की जाएगी। 25 जुलाई को गाड़ी संख्या 02844 अहमदाबाद पुरी स्पेशल अहमदाबाद से तीन घंटे रीशेड्यूल की जाएगी।