महासमुंद। ट्रेनें सुविधाएं बहाल होने लगी है। कोरोना की दूसरी लहर के बाद आवागमन के साधन बस औऱ ट्रेन धीरे से ही सही पर वापस पटरी पर लौट चुके हैं। संबलपुर से रायपुर मंडल की ओर चलने वाली अधिकांश ट्रेनें रुट पर चल रही है। बावजूद इसके अबतक दैनिक यात्रियों के लिए (एमएसटी) मंथली सीजन टिकट की सुविधा शुरु नहीं हुई है। दैनिक यात्रियों को फिलहाल ट्रेन का सफर महंगा पड़ रहा है। जिसे देखते हुए दैनिक यात्रियों के लिए एमएसटी सुविधा शुुरु करने की मांग प्रबल हो रही है।
वर्तमान में प्रतिदिन ट्रेन से रायपुर तक के सफर के लिए सौ रुपये खर्च करना पड़ रहा है। जबकि रेलवे की ओर से जारी किए जाने वाले एमएसटी मासिक पास होने से महीने में ढाई सौ रुपये खर्च पर दैनिक यात्री महीने भर ट्रेन से सफर करते रहे हैं। कोरोना की पहली लहर के बाद से फिलहाल मासिक पास की सुविधा बंद कर दी गई है, जिससे ट्रेन का सफर ना सिर्फ महंगा पड़ रहा है बल्कि अब यात्रियों को टिकट भी आरक्षित कराना पड़ रहा है। इधर, रेल मंडल के अफसरों का कहना है कि शासन के आदेश के बाद ही यह शुरु होगा। कोरोना संक्रमण की वजह से इस पर रोक लगाई गई है।
आरक्षण सिस्टम से टिकट मिलने पर यात्रियों को राहत
कोविड के चलते मंडल ने जनरल कोच में भी सफर करने वाले यात्रियों के लिए आरक्षण सिस्टम लागू कर दिया है। जिससे यात्रियों को राहत मिल रही है। यात्री अब खड़े होकर सफर करने की बजाए बैठकर सफर कर पा रहे हैं। हालांकि इसके लिए यात्रियों को 15 रुपये अतिरिक्त खर्च करना पड़ रहा है। लेकिन इससे उन्हें सफर के दौरान सीट को लेकर होने वाली परेशानी से राहत मिल गई है।
ट्रेनों के बंद होने से दैनिक यात्रियों की संख्या घटी
कोरोना संक्रमण को लेकर बीते 21 मार्च 2020 को देशभर में ट्रेन यातायात को स्थगित किए जाने और लाकडाउन के बाद ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया। लंबे समय बाद भी ट्रेनों के शुरु नहीं होने से दैनिक यात्रियों की संख्या घट गई। वर्तमान में अब मुश्किल से करीब सौ यात्री होंगे जो दैनिक सफर कर रहे हैं, कोरोना काल से पहले सिर्फ महासमुंद व आसपास गांव से ही ढाई तीन सौ दैनिक यात्री थे, जबकि कोमाखान, बागबाहरा, खल्लारी मिलाकर यह संख्या चार सौ से अधिक थी। लोग रोजगार के लिए रायपुर-दुर्ग तक जाते रहे हैं। फिलहाल कुछ दैनिक यात्री स्वयं के साधन से किराया साझा कर आना जाना कर रहे हैं। वहीं कई लोग बस से सफर कर रहे हैं। बता दें कि बस का सफर भी महंगा हो गया है।
जानिए कौन सी ट्रेन चल रही और कौन सी है बंद
कोविड की दूसरी लहर के बाद लगभग इक्का-दुक्का ट्रेनों को छोड़कर लगभग सभी ट्रेन चल रही हैं। इसमें एक्सप्रेस ट्रेनों में विशाखापटनम-कोरबा लिंक, कोरबा-विशाखापटनम, भुवनेश्वर-रायपुर, रायपुर-भुवनेश्वर इंटरसिटी एक्सप्रेस, अहमदाबाद-पुरी, पुरी अहमदाबाद पुरी एक्सप्रेस, पुरी-अजमेर, अजमेर-पुरी, निजामुद्दीन-समता एक्सप्रेस, बिलासपुर-तिरुपति, तिरुपति बिलासपुर एक्सप्रेस, भगतकोठी चल रही हैं। वहीं पैसेंजर ट्रेनों की बात करें तो विशाखापट्नम -रायपुर, रायपुर-विशाखापट्नम ही चल रही है। टिटलागढ़-रायपुर पुशपुल, दुर्ग-विशाखापट्नम, विशाखापट्नम-दुर्ग और रोगोबती पैसेंजर ट्रेनें फिलहाल बंद हैं। आने वाले दिनों में इसे भी मंडल की ओर से शुरु किया जाएगा।