महासमुंद । गुरुवार सुबह का मौसम आम दिनों की तरह रहा, लेकिन दोपहर में मौसम ने मिजाज बदला। महासमुंद नगर में जहां काले बादल छाए और एक बजे करीब 15 मिनट तक मध्यम वर्षा हुई। तेज हवा चली। बाद मौसम सामान्य हुआ, वहीं जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर झलप में तेज अंधड़ चला और साथ ही बादल बरसने लगे।
अंधड़ बारिश से क्षेत्र के कई पेड़ व बिजली के खंभे धड़ाधड़ धराशाई हुए। वहीं झलप के टिकरापारा निवासी विधवा महिला शशि मिश्रा के घर आंगन में लगा जामुन का पेड़ उनके टिन टप्पर युक्त मकान पर जा गिरा, जिससे महिला को आर्थिक क्षति हुई।
मौसम के बदले तेवर को भांपकर महिला घर के भीतर सुरक्षित व मजबूत छप्पर के नीचे ही थी, जिससे पेड़ गिरने से उन्हें चोट नहीं आई। हालांकि छप्पर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
20 से 25 बिजली के खम्भे गिरेः छग राज्य विद्युत वितरण कम्पनी के पिथौरा कार्यपालन यंत्री मनहरण लाल साहू ने बताया कि बुधवार दोपहर हुई बारिश व अंधड़ से झलप क्षेत्र में 20 से 25 स्थानों पर बिजली
का खम्भा गिरा है। गश्त दल से रिपोर्टिंग ली जा रही है। सुधार कार्य गुरुवार सुबह से ही शुरू होना बताया है। उन्होंने कहा कि बुधवार दोपहर से लगे गश्ती दल से जितना संभव होगा, प्रभावित क्षेत्र की बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
दो दर्जन से अधिक जगह गिरे पेड़ झलप क्षेत्र में बुधवार दोपहर करीब एक घन्टे तक हुई बारिश व 15 से 20 मिनट चले अंधड़ से दो दर्जन से अधिक स्थानों पर हरे भरे पेड़, शाखाएं धराशाई हुए। बाार चौक में एक बाइक पर पेड़ गिरा, टिकरापारा में एक मकान पर, कई जगह के बिजली के तार व खम्भो में पेड़ गिरा। हाइवे के किनारे भी पेड़ गिरे। हालांकि पेड़, शाखा गिरने से कहीं भी आवागमन बाधित नहीं हुआ। विद्युत औपूर्ति बाधित हुई।
खेत में आई नमी, हल, नांगर तैयार
इधर खरीफ फसल की तैयारी में जुटे झलप क्षेत्र के किसानों ने बुधवार दोपहर की बारिश के साथ ही नागर, हल को दुरुस्त कर लिया है। खेत में पानी पड़ने से अब जोताई में उन्हें आसानी होगी।