महासमुंद।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के थीम योगा फॉर ह्यूमेनिटी को लेकर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राष्ट्रीय योग प्रशिक्षण शिविर महासमुन्द में शामिल प्रतिभागियों ने योग के लिए अभ्यास क्रम (प्रोटोकॉल) के साथ योगाभ्यास करते हुए इसमें अपनी सहभागिता र्द की।
इस कार्यक्रम में स्काउट्स गाइड्स के प्रतिभागियों सहित राज्य संघ के पदाधिकारियों शशि चंद्राकर (राज्य उपाध्यक्ष), राज्य सचिव कैलाश सोनी, लिा संघ अध्यक्ष दाऊलाल चंद्राकर, लिा मुख्य आयुक्त ऐतराम साहू, राष्ट्रीय योग शिविर के संचालक शिवांगी सक्सेना (शिविर एनएचक्यू नई दिल्ली, सहायक शिविर संचालक गण डा करूणा मसीह रायपुर, राजकिशोर पटेल मध्यप्रदेश, राजेश तिवारी धमतरी, पवन नायक रायगढ़, लक्ष्मी चौधरी राजस्थान, मधुशाला कौशल बालोद, अन्नापूर्णा पाण्डेय रायपुर, लिा महासमुन्द के डीओसी द्वय कमल लूनिया, लीनू चंद्राकर, रामकुमार साहू लिा सचिव, राजेश शर्मा, शैलेन्द्र कुमार नायक पूर्व लिा सचिव, लता वैष्णव सचिव महासमुन्द, लीलिमा साहू पिथौरा, सविता चंद्राकर, स्थानीय संघ तथा लिा महासमुन्द के नेहरू युवा केंद्र प्रभारी अदनान पाल के साथ एनवायके सदस्यगण, एमवीपीजी एनएसएस प्रभारी राजेश्वरी सोनी, राजेश शर्मा की टीम, महर्षि विद्यामंदिर के प्राचार्य तिवारी के साथ विद्यार्थियों ने इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाया। उल्लेखनीय है कि सभी प्रतिभागियों को योगा टीशर्ट एवं पीकैप पहनाकर एकरूपता दर्शाते हुए शामिल कराया गया था जिसके कारण यह विशेष आकर्षण से भरा आयोजन रहा।
प्रशिक्षक मण्डल के द्वारा प्रोटोकॉल अनुसार सर्वप्रथम खड़े होकर किए जाने वाले योग के अभ्यास, बैठकर किए जाने वाले योग एवं प्राणायाम का सुव्यवस्थित एवं विस्तृत विवरण देते हुए योगाभ्यास कराया गया। मद्धम ध्वनि संयोजन में बांसुरी के मधुर स्वर और तबले की थाप के साथ वातावरण सुरभित हो रहा था। कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथि गण एवं समस्त प्रतिभागियों का राज्य सचिव कैलाश सोनी एवं एनवायके
अधिकारी अदनान पाल ने धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया। सुपाच्य अल्पाहार के पश्चात् ध्वज - शिष्टाचार का कार्यक्रम पूर्ण हुआ।
भलेसर के विद्यालय में कराया गया योग
महासमुंद। स्थानीय भलेसर मार्ग पर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर उमा विद्यालय महासमुंद में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छात्र- छात्राओं को योग कराया गया। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य नारायण साहू एवं आचार्या अनुराधा चंद्राकर के द्वारा छात्र छात्राओं को विभिन्ना आसन एवं योग कराया गया । जिसमें सूर्य नमस्कार, ग्रीवा चालन, स्कंद खिंचाव, स्कंद चक्रकटी, शक्ति संचालन, घुटना संचालन, ताड़ासन, वृक्षासन, पाद हस्त आसन, अर्ध चक्रासन, त्रिकोणासन, दंडासन, भद्रासन ए कपाल भाती, अनुलोम विलोम प्राणायाम, शीतली प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम आदि योग कराया गया।