Mungeli News: मुंगेली(नईदुनिया न्यूज)। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत जिले के पथरिया विकासखंड के ग्राम हथनीकला में वेद मंत्रों के साथ 75 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। जनप्रतिनिधियों ने उन्हें आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर मंुगेली जिला पंचायत की अध्यक्ष लेखनी चंद्राकर, कलेक्टर राहुल देव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी, सोनू चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य जागेश्वरी वर्मा, छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल की सदस्य अंबालिका साहू ने नवदंपत्तियों को विवाह प्रमाण पत्र व उपहार सामग्री प्रदान कर उनके सुखमय दांपत्य जीवन की कामना की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्राकर ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना गरीब परिवार की बेटियों के लिए एक सौगात है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशील सोच है कि बेटियों का विवाह बिना किसी पारिवारिक खर्च के आसानी से हो। इसके लिए बजट में नए वित्तीय सत्र से मुख्यमंत्री विवाह योजना अंतर्गत दी जाने वाली राशि को 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपये किए जाने की घोषणा की है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष बनर्जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता है, इसमें रीति-रिवाज, पंरपरा का पालन करते हुए विवाह संपन्न् कराया जाता है। इस योजना से जहां गरीब परिवारों को अपने बेटियों के विवाह की चिंता से मुक्ति मिली है, वहीं इस योजना के क्रियान्वयन से विवाह में होने वाले फिजूल खर्ची पर भी लगाम लगा है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, जनपद पंचायत मुंगेली के उपाध्यक्ष पवन पांडेय, पथरिया एसडीएम बीआर ठाकुर, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार सिंह सहित विभाग के कर्मचारी, ग्राम के सरपंच और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
पर्वतदान महोत्सव में तीन जोड़े का हुआ विवाह
रतनपुर। सूर्यवंशी धर्मशाला रतनपुर में सूर्यवंशी पर्वतदान स्मृति महोत्सव समारोह सूर्यवंशी स्वराज कला मंच के तत्वावधान में आयोजित किया गया। तीन दिवसीय मेला में तीन जोड़े का सामूहिक विवाह हुआ। इसमें सूर्यवंशी समाज के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सर्किल अध्यक्ष सहित समाज के लोगों ने आशीर्वाद दिया। पदाधिकारियों ने बताया कि मेले में पर्वतदान स्मृति महोत्सव का आयोजन सूर्यवंशी समाज के पूर्वजों द्वारा किया गया था, इसी कड़ी में मेले का आयोजन किया गया। प्रथम दिन शोभायात्रा के साथ गायन, वादन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, दूसरे दिन समाज के कलाकार, बड़े बुजुर्गों का सम्मान, प्रतिभावान छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन तथा सूर्यवंशी रक्तदान सेवा समिति को सम्मान, प्रमाणपत्र व मेमोंटो द्वारा सम्मानित किया गया। इसी प्रकार से तीसरे दिन सोमवार को आदर्श सामूहिक विवाह में तीन जोड़े का विवाह किया गया। पदाधिकारियों ने बताया कि समाज के विवाह कार्यक्रम में हो रहे व्यर्थ खर्च को रोकने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। तीन दिवसीय आयोजन में स्वराज कला मंच के पदाधिकारी गण धर्मेंद्र भास्कर, श्याम कार्तिक ,रवि खरे, होरीलाल, बनवारी सूर्यवंशी सगुन बनर्जी, राजेंद्र सूर्यवंशी, रामायण सूर्यवंशी, हेमंत सूर्यवंशी के साथ बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।