पेंड्रा (नईदुनिया न्यूज) साहू समाज के लोग माता कर्मा की त्याग को अपनाएं। उनके बताए मार्ग पर चलें। उक्त बातें साहू समाज के तत्वावधान में मां कर्मा जयंती महोत्सव सरस्वती शिशु मंदिर पेंड्रा में मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं बिलासपुर के सांसद अरुण साव ने कही।
उनके संबोधन से पूर्व माता कर्मा की शोभायात्रा आजाद चौक से निकाली गई। चौक-चौराहों में होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर पहुंची जहां सभा के रूप में परिवर्तित हुई। मुख्य अतिथि साव ने समाज के एकता को सराहा। इस अवसर पर पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू, मरवाही के विधायक डा. केके ध्रुव, प्रदेश साहू समाज के अध्यक्ष बृजेश साहू,प्रभात साहू, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता मौजूद थे। मंच से जिला साहू समाज के अध्यक्ष रमेश साहू ने स्वागत भाषण में समाज को एक कड़ी में पिरोने की बात कही। उन्होंने समाज के लोगों को साथ लेकर आगे बढ़ने की बात कही। उन्होंने आयोजन के बारे में बताया। विधायक डा. धु्रुव ने कहा समाज के विकास में साहू समाज का बड़ा योगदान रहा है।
उन्होंने आयोजन को सराहा। इसके बाद जिला साहू समाज के भवन निर्माण के लिए दस लाख रुपये की घोषणा मंच से की। वहीं पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग के अध्यक्ष साहू ने अपने उद्बोधन में कहा माता कर्मा साहू समाज की आराध्य देवी है। माता ने त्याग और तपस्या की जो राह समाज को दिखाई है हमें उसी राह पर चलना है। उनके बताए सत्य के मार्ग पर हमें चलना है। सांसद साहू ने समाज के भवन के लिए सांसद निधि से भवन निर्माण के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय साहू, आनंद साहू, पवन साहू, महेश साहू, अवधेश साहू, महिला समाज की अध्यक्ष शारदा साहू, तारा साहू ,सहित जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के गांव से साहू समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।