करगीरोड-कोटा(नईदुनिया न्यूज)। औंरापानी जलप्रपात पर्यटन केंद्र में लोगों की भीड़ जुटने लगी है। आने वाले दिनों में वन विभाग के द्वारा पर्यटकों की सुविधा के लिए सड़क बनाने के निर्देश दिया गया है।
कोटा विकासखंड के अंतर्गत कई पर्यटन केंद्र है। इसमें से कई पर्यटन केंद्र पहुंचविहीन क्षेत्र में है। दुर्गम होने के बाद भी बढ़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। कोटा जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बेलगहना के पास मुख्य मार्ग में झिंगाटपुर ग्राम पंचायत के अंतर्गत औंरापानी जलप्राप्त लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। दूर होने के बाद भी बड़ी संख्या में दूर - दूर से पर्यटक जलप्रपात तक पहुंचते है। बारिश के बाद से पर्यटकों की भीड़ जुटनी शुरू हो जाती है। यहां स्थित मनोरम दृश्य को देखने के लिए पर्यटक दिन भर रहकर शाम को लौट जाते हैं। लोगों ने बताया पर्यटन केंद्र के प्रति लोगों के आकर्षण के बाद भी वनविभाग, जल संसाधन विभाग के अधिकारी पर्यटकों की सुविधा के लिए कोई प्रयास नहीं किए हैं। ग्राम पंचायत की उदासीनता की वजह से वनविभाग भी कोई कार्य नहीं कर रही है। लोगों का कहना है कि विभाग को सौंदर्यीकरण के लिए प्रयास करना चाहिए। जलप्रपात तक पंहुचने के लिए आवागमन की साधन नहीं होने की वजह से लोगों को कष्ट उठाना पड़ता है। लोगों ने बताया कि अगर यही स्थिति रही तो आने वाले समय में औरापानी जल प्रपात में लोग आना छोड़ देंगे। स्थानीय लोग भी पर्यटन केंद्र को बढ़ाव देने की मांग कर चुके है। इस दिशा में ग्राम पंचायत और वन विभाग सहित प्रशासनिक अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्य होना चाहिए। प्रशासन रोजगार गारंटी के तहत यहां सड़क बना सकती है। इससे लोगों को जहां रोजगार मिलेगा वहीं जल प्रपात के कारण गांव की पहचान बनेगी। इस संबंध में कोटा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदित्य दीक्षित ने वन विभाग के अधिकारी से औंरापानी जलप्रपात तक पंहुच मार्ग बनाने के साथ ही पर्यटकों की समस्या से अवगत कराया गया। इस पर अधिकारियों ने आगामी दिनों शीघ्र ही सड़क बनाने का आश्वासन दिया है। इससे लंबे समय से चल आ रही लोगों की समस्या दूर हो जाएगी।