तखतपुर । नायब तहसीलदार राहुल साहू ने गुरुवार को तखतपुर विकासखंड के ग्राम विजयपुर की शासकीय प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल के तीन शिक्षकों में से दो नदारद थे। उन्होंने इसकी जानकारी तखतपुर के अनुविभागीय अधिकारी महेश शर्मा को दी। इस पर उन्होंने तखतपुर के विकासखंड शिक्षा अधिकारी को तलब किया है।
गांव-गांव में राजस्व विभाग के शिविर लग रहे हैं। जिले भर के राजस्व अधिकारी मामले का निपटारा कर रहे हैं। इसी दौरान विजयपुर में राजस्व शिविर के लिए नायब तहसीलदार राहुल राजस्व प्रकरणों के निपटारे के बाद गांव के जनप्रतिनिधियों के साथ स्कूल पहुंचे। वहां एक ही शिक्षक मौजूद थे। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि स्कूल में यह आए दिन की समस्या है। इस पर नायब तहसीलदार ने पंचनामा बनाकर इसकी जानकारी अनुविभागीय अधिकारी तखतपुर को दी।
विजयपुर प्राथमिक शाला से शिक्षकों के नदारद रहने की रिपोर्ट तखतपुर के नायब तहसीलदार से मिली है। इस पर बीईओ को जांच और कार्रवाई के लिए लिखा गया है।
- महेश शर्मा, एसडीएम तखतपुर
सकोला में आज बनेंगे आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र
छात्र-छात्राओं को आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र के लिए होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए शिविर लगाया जा रहा है। इसी के तहत शुक्रवार को सकोला तहसील के अंतर्गत आने वाले हाई व हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं के लिए शिविर लगाकर प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। सकोला के नायब तहसीलदार सोनू अग्रवाल ने बताया कि गौरेला- पेंड्रा- मरवाही जिले के अंतर्गत ग्राम घाटबहरा, फुलवारीपारा, बम्हनी, गांजन, खरड्डी, जिलदा, कोड़गार, कन्हाई बहरा के छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा।
निश्शुल्क मच्छरदानी का किया वितरण
कोटा विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आमागोहन में मच्छरदानी का निश्शुल्क वितरण किया गया। योजना के अंतर्गत एक से तीन सदस्य वाले परिवारों को एक तो तीन से पांच सदस्य वाले परिवारों को दो और पांच से अधिक सदस्य वाले परिवारों को तीन मच्छरदानी दी जाएंगी।