उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को बताया कि प्रदेश की सत्ता में वापसी को लेकर भाजपा प्रयासरत है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करते हुए कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण, धारा 370 की समाप्ति, तीन तलाक कानून, देश की सेना को फ्री हैंड किया गया, देश में रेल सड़क आदि की बढ़ोतरी हुई है। सभी के घर प्रधानमंत्री आवास में बन रहे हैं, गरीबों को गैस चूल्हा निःशुल्क प्रदान किया गया है, जल जीवन मिशन के तहत गांव-गांव के घर-घर में पानी पहुंच रहा है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार होने के कारण यहां की सरकार ने प्रधानमंत्री आवास का कार्य रोक दिया। रेल लाइन का कार्य राज्यांश नहीं देने के कारण रुका हुआ है।
इसी तरह सड़क निर्माण तो दूर सड़क के मरम्मत तक राज्य सरकार नहीं कर रही है। जिस प्रकार राज्य की कांग्रेस सरकार ने हर वर्ग को ठगने का काम किया,धोखा देने का काम किया। ग्रामीण मंडल की बैठक में पूर्व मंत्री विधायक पुन्नूलाल मोहले व भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेष पाठक ने भी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया तथा बूथ पदाधिकरियों को जनजागरूकता के लिए मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का आग्रह किया। बैठक के बाद विधायक रूपक सरमा एवं विधायक पुन्नूलाल मोहले सहित अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एक साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया।
बैठक में ये रहे शामिल
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य गिरीश शुक्ला, प्रेम आर्य, द्वारिका जायसवाल, विनय पांडेय, लोकनाथ सिंह, जयपाल साहू, डा़ शिवकुमार बंजारा, शीलू साहू, शंकर सिंह ठाकुर, मानसप्रताप सिंह बैस, दानीराम साहू, राजीव श्रीवास, नितेश भारद्वाज, भगीरथी यादव, डा़ आशुतोष पांडेय, शैलेन्द्र तिवारी, अरविन्द राजपूत, विश्वधर सिंह, उमाशंकर बघेल, मोती साहू, धर्मेंद्र सिंह, चिम्मन सिंह, हिरेंद्र जायसवाल, मोजीराम साहू, चंद्रहास गोस्वामी, लक्ष्मीन ठाकुर, अनामिका श्रीवास,चित्रलेखा साहू,अनिता श्रीवास, राही निर्मलकर, केशव साहू, बाराती साहू, ताराचंद जांगड़े, राजेश्वर टंडन, सुरेश नवरंग, राममिलन साहू, बिहारी साहू, सुखराम साहू, चंद्रेश यादव, सुरेश साहू, निर्मल सिंह, महेश यादव, बसंत स्वर्णकार, संतोष पटेल, धन्नू साहू, दशरथ साहू, सुरेश बंजारा, अश्वनी चंद्राकर, बिसेन, अश्वनी तिवारी, शिव पटेल अन्य उपस्थित रहे।