प्रिंट रिच वातावरण में कर रहे बच्चे पढ़ाई
पेंड्रा(नईदुनिया न्यूज)। कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण स्कूल के साथ मोहल्ला कक्षाएं भी बंद हो गई हैं । ऐसे में बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए गांव की गलियों में घरों की दीवारों पर बच्चों के लिए प्रिंट रिच वातावरण का निर्माण जिले के प्राथमिक शाला गिरारी की शिक्षिका अदिति शर्मा द्वारा किया जा रहा है । प्रिंट रिच वातावरण के निर्माण से बच्चे खे
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sun, 28 Mar 2021 08:42:52 PM (IST)
Updated Date: Sun, 28 Mar 2021 08:42:52 PM (IST)

पेंड्रा(नईदुनिया न्यूज)। कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण स्कूल के साथ मोहल्ला कक्षाएं भी बंद हो गई हैं । ऐसे में बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए गांव की गलियों में घरों की दीवारों पर बच्चों के लिए प्रिंट रिच वातावरण का निर्माण जिले के प्राथमिक शाला गिरारी की शिक्षिका अदिति शर्मा द्वारा किया जा रहा है ।
प्रिंट रिच वातावरण के निर्माण से बच्चे खेलते खेलते पढ़ाई से जुड़े रहेंगे । शिक्षिका अदिति शर्मा ने बताया कि बच्चे अपने परिवेश से बहुत कुछ ज्ञान की बातें सीखते हैं। इसलिए गांव की दीवार पर हिंदी, इंग्लिश ,गणित और सामान्य ज्ञान का वाल पेंटिंग किया जा रहा है। प्रिंट रिच वातावरण के निर्माण हो जाने से बच्चों को सीखने समझने के नए अवसर प्राप्त होंगे। इससे छात्रों में पढ़कर सीखने समझने की क्षमता में वृद्घि होगी। साथ ही पालक और ग्रामीण भी अपने आप को पढ़ाई से जोड़कर बच्चों के सीखने सिखाने में सहभागी बन पाएंगे। प्रिंट रिच वातावरण के निर्माण से निश्चित रूप से बधाों को बहुत लाभ होगा । शिक्षिका द्वारा पूरे कोरोना संक्रमण काल के दौरान बच्चों की पढ़ाई अबाधित रूप से जारी रखने के लिए आनलाइन और आफलाइन कक्षाओं में अपनाई गई नवाचारी गतिविधियों की सराहना जिला शिक्षाधिकारी मनोज राय ने की है। उन्होंने कहा इस प्रकार की पढ़ाई से बच्चे ज्यादा उत्साह से पढ़ रहे हैं।