
Mungeli News: मुंगेली(नईदुनिया न्यूज)। सेतगंगा में भाजपा कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में हितग्राहियों के साथ तहसील कार्यालय का घेराव कर तहसीलदार अंकितसिंह राजपूत को ज्ञापन सौंपा। सांसद विजय बघेल ने कहा कांग्रेस सरकार ने लोगों को ठगा है।
दुर्ग के सांसद विजय बघेल ने सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास मेरे सपने में भी आते हैं। प्रदेश सरकार के द्वारा बुजुर्गों को पेंशन नहीं दिया गया, बिजली बिल हाफ करने का वादा किया था लेकिन बिजली बिल हाफ नहीं, डबल बिल गरीबों को भेज रहे हैं, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता और स्वसहायता महिला समूह के कर्जा माफ नहीं हुआ है। शराब बंदी करने के लिए चुनाव से पहले गंगा जल हाथ में उठाकर कसमें खा कर महिलाओं का वोट लेकर कांग्रेस सरकार में आ गई और चार साल बाद भी शराब बंदी नहीं की गई है, साथ ही भूपेश सरकार में प्रदेश के 16 लाख गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास नहीं दिया जा रहा है। कांग्रेसी विधायकों और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जनता सबक सिखाएगी। मंच से विधायक एवं पूर्व मंत्री पुन्नू लाल मोहले ने कहा कि कांग्रेसियों के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह का पुतला दहन बात-बात पर करते थे लेकिन किसी कांग्रेसी के ऊपर मामला दर्ज नहीं हुआ था। आज भाजपा के कार्यकर्ताओं पर एफआईआर कर कार्रवाई की जा रही है। पूर्व सांसद लखनलाल साहू ने कहा कि आज अपने अधिकार मांगने के लिए, प्रधानमंत्री आवास मांगने के लिए तहसील कार्यालय का घेराव करने एकत्रित हुए है यहां कांग्रेस सरकार को चार साल से अधिक हो गया है। यहां के पुलिसकर्मी को सरेराह तमाचा जड़ दिया जाता है और वैसे आरोपित को बचाने के लिए पूरा शासन प्रशासन और नेताओं ने बचाने के किए जद्दोजहद किया। मंच से जिला अध्यक्ष शैलेष पाठक, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष तरुण खांडेकर, दुर्गा साहू, रजनी सोनवानी, राज्य सरकार को कोसा। कार्यक्रम में लालाराम साहू, मानिकलाल सोनवानी, गिरीश शुक्ला, राजेंद्र वैष्णव,प्रभा भास्कर, दुर्गा उमाशंकर साहू,पवन पांडेय, शिवकुमार बंजारा, रामनारायण मिरी, सोम वैष्णव, शिवप्रताप सिंह अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
केंद्र सरकार की योजना को रोका जा रहा: सिंह
लगरा। केंद्र सरकार की योजना को प्रदेश् में रोका जा रहा है। उक्त बातें विधायक रजनीश सिंह ने मोर आवास मोर अधिकार अभियान को लेकर बेलतरा के ग्राम पंचायत उरतुम सहित गांव में कही। उन्होंने कार्यकर्ताओ के साथ पदयात्रा किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना महति योजना में से है। यह योजना देश भर में लागू हो रही है। इस योजना में केंद्र सरकार के 60 प्रतिशत और राज्य सरकार के 40 प्रतिशत अंशदान के माध्यम से, वर्ष 2011 के आर्थिक सर्व लिस्ट में जिनके नाम है उनके लिए पक्की मकान बनाया जाता है। बाद में केंद्र सरकार ने इस योजना में संशोधन करते हुए प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना बनायी। इसमें कई ऐसे गरीब परिवार को श्ाामिल किया जिन्हें वास्तव में रहने के लिए मकान की जरूरत है। जिसके नाम सर्व लिस्ट में नही है। उन्होंने बताया कि इस योजना के माध्यम से राज्य में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने कई बेघर परिवार को मकान बनाया। किंतु वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में सरकार बदलते ही योजना में रूचि नहीं लिया और ना ही राज्य अंश दिया। इसके कारण गरीब परिवार मकान से वंचित है। उन्होंने आम नागरिको से आवास के लिए आवेदन लिए। पदयात्रा में तिलक साहू, अवधेश अग्रवाल,विक्रम सिंह, ओम पांडेय, अनिल पांडेय, जनक देवांगन, धनंजय त्रिपाठी, लक्ष्मी कश्यप, रामनिवास शर्मा , किशोर मंजारे, जीतू साहू अन्य उपस्थित रहे।