गौरेला(नईदुनिया न्यूज)। पेंड्रा रोडरेलवे स्टेशन में कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उत्तम वासुदेव के नेतृत्व में रेल रोको आंदोलन किया। उन्होंने कहा केंद्र की मोदी सरकार देश की सबसे विश्वसनीय यात्री रेल सेवा यात्री सुविधाओं को समाप्त करने का साजिश रच रही है। वर्षों से भारतीय रेल आम जनता का भरोसेमंद सस्ता और सुलभ परिवहन का पर्याय है इसे मोदी सरकाररेलवे की विश्वसनीयता को खत्म करते हुए निजी हाथों में बेचने का षडयंत्र कर रही है।
उन्होंने कहा आये दिन ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया जा रहा है। वर्ष 2020 में 32 757 ट्रेनें निरस्त, वर्ष 2021 में 32151 ट्रेनें निरस्त, वर्ष 2022 में 2474 ट्रेनें निरस्त,वर्ष 2023 में अप्रैल माह तक 2008 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया। अभी वर्तमान अगस्त माह में 24 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। भाजपा राज्य में रेलवे में मिलने वाली बुजुर्गों की छूट को बंद कर दी गई है। छात्रों को मिलने वाली रियायत को बंद कर दिया गया है। लोकल ट्रेनों को बंद कर स्पेशल ट्रेन में किराये में बेतहाशा वृद्धि के साथ ही प्लेटफार्म टिकट तक में कई गुना वसूली दैनिक यात्री सरकारी और निजी क्षेत्र के कर्मचारी कामगार नौकरी पेशा में यात्री सभी मोदी राज में उपेक्षा से पीड़ित और प्रताड़ित है। छत्तीसगढ़ के लाखों रेल यात्री छोटे कामगार नौकरपेशा,छात्र-छात्राएं स्टेशन के कुली और आटो चालकों की समस्या पर भाजपा नेता मुंह में दही जमा कर बैठे हैं। मोदी, शाह के अधिनायक वाद की डर से वरिष्ठ भाजपा जनप्रतिनिधि जनता के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने से पीछे भाग रहे हैं ,इसे कारण छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को सुविधा से वंचित होना पड़ रहा है। इस लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने गंभीरता से लेते हुए राज्य की आम जनता की लड़ाई को चरणबद्ध रूप से आंदोलन के माध्यम से लड़ने का निर्णय लिया है।
13 सितंबर को प्रदेश के जिला मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने रेलवे के अधिकारियों को पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन में स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर विधायक डा़ केके ध्रुव,अजित सिंह श्याम,मोहन लाल शुक्ला, शिवनारायण तिवारी, अजीत पेंद्रों, शंकर पटेल, मुद्रिका सिंह, अजय शुक्ला, गुलाब अग्रवाल, बूंद कुवर, ममता पावले, गुलाब राज, प्रमोद परस्ते, विजय केडिया, पवन दुबे, नारायण शर्मा, अजय राय, ममता पैकरा, रमेश साहू, अवधेश गुर्जर, जीवन राठौर,अरुण जासवाल,पंकज तिवारी, अम
न शर्मा, अमोल पाठक मनीष दुबे श्रीकान्त मिश्रा अफ़सर ख़ान संजय सिंह प्रशांत श्रीवास जी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।