पेंड्रा(नईदुनिया न्यूज)। दानीकुंडी में भक्त माता कर्मा जयंती 18 मार्च की तैयारी लेकर जिला समाज इकाई की बैठक हुई। इसमें जयंती पर उत्सव मनाने पर सर्वसम्मति से चर्चा की गर्ई। इसके लिए जिम्मेदारी बांटी गई।
तहसील मरवाही में नर्मदा खंड साहू समाज की बैठक श्याम सुंदर साहू के निवास परिसर में हुई। इसमें दानीकुंडी, मरवाही, सेमरदर्री, सिंगारबहरा एवं आसपास ग्रामों के साहू समाज के लोग उपस्थित रहे। इसमें 18 मार्च को कर्मा माता की जयंती मनाने को लेकर विचार विमर्श कर बढ़-चढ़कर योगदान देने की बात कही गई। इसमें सभी आर्थिक रूप से सहयोग देने की बात कही। तहसील कोटमी में मातृशक्तियों की बैठक में भी इस पर चर्चा की गई। इसमें पिछले वर्ष से विशेष उत्साह से मनाने के लिए जिम्मेदारी तय की गई। इसमें उन्होंने सपरिवार जयंती में सम्मिलित होने के लिए आश्वासन दिया। बैठक में मुख्य रूप से नर्मदा खंड साहू समाज के जिलाध्यक्ष रमेश साहू, विश्वनाथ साहू, विजय साहू, आनंद साहू, कृष्ण कुमार साहू, ललित साहू, भारती, अशोक साहू, शारदा साहू, ममता हरिकिशन साहू, दुर्गा प्रसाद साहू, राजकुमार साहू अन्य उपस्थित रहे।
सकरी में निकलेगी शोभायात्रा
सकरी। भक्त माता कर्मा जयंती के अवसर पर सकरी नगर में साहू समाज द्वारा शोभायात्रा निकाली जाएगी। 18 मार्च को दोपहर तीन बजे कर्मा भवन साहू पारा सकरी से निकलकर मुख्यमार्ग होते हुए गायत्री मंदिर में आकर समाप्त होगी। साहू समाज के अध्यक्ष मनोज साहू ने बताया कि शाम पां बजे गायत्री मंदिर में प्रसाद का वितरण किया जाएगा। शोभायात्रा की तैयारी में सामाजिक जन जुटे हुए हंै।
Posted By: Yogeshwar Sharma
- Font Size
- Close