ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर कार्रवाई की मांग
इंटरनेट मीडिया में ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने पर ब्राह्मण समाज के लोगों ने थाने पहुचकर शिकायत दर्ज कराई । उन्होंने कहा सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल की जा रही है।
Publish Date: Wed, 25 Sep 2024 12:14:09 AM (IST)
Updated Date: Wed, 25 Sep 2024 12:14:09 AM (IST)
HighLights
- इंटरनेट मीडिया में ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी
- लोगों ने थाने पहुचकर शिकायत दर्ज कराई
- कहा अपमानजनक शब्दों में बातें लिखी जा रही है
नईदुनिया न्यूज, पेंड्रा : इंटरनेट मीडिया में ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने पर ब्राह्मण समाज के लोगों ने थाने पहुचकर शिकायत दर्ज कराई । उन्होंने कहा सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल की जा रही है।
उन्होंने ज्ञापन में बताया ब्राह्मणों के विरुद्ध अपमानजनक शब्दों में बातें लिखी जा रही है। इससे समाज के लोग आहत हैं। उन्होंने ग्रुप चलाने पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग है। लालपुर थाना गौरेला निवासी मीरा राठौर पति लोकनाथ राठौर प्रधानपाठक प्राथमिक शाला लालपुर, प्रताप पिता रामखिलावन सूर्यवंशी, श्याम सुन्दर राठौर पिता लोकनाथ राठौर एवं सूर्यसिंह पिता फत्तेलाल राठौर प्रधानपाठक ललाती शिक्षक द्वारा मोबाइल के वाट्सएप के नया सवेरा लालपुर ग्रुप में ब्राम्हणों के विरुद्ध आपत्तिजनक व अपमानजनक शब्दों का लेख लिखते हुए सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल करने एवं मानसिक क्षति पहुंचाई जा रही है। इसमें उन्हें सभी से अपमानित करने की बातें लिखी गई है। यहां तक की देवी देवताओं के बारे में अमर्यादित टिप्पणी की जा रही है।
अश्लील शब्दों का प्रयोग किया गया है जो कि बहुत ही निंदनीय है। इस प्रकार के कृत्य से सामाजिक और मानसिक क्षति हुई है, इसकी भरपाई संभव नहीं है। इसे लेकर समाज के लोगो ने थाना गौरेला में उक्त लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ कलेक्टर, एसपी एवं डीईओ के साथ ही प्रतिलिपि दी गई है। इस अवसर पर जिले भर के ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।