
करगीरोड- कोटा (नईदुनिया न्यूज)। करगीरोड कोटा में ट्रेनों की स्टापेज की मांग को लेकर संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को नगर बंद का आवाहन रेलवे ट्रेक में धरना दिया।
नगर संघर्ष समिति के सदस्यों ने इस दौरान रेल प्रशासन के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए एसडीएम को मुख्यमंत्री, कलेक्टर, एसपी,डीआरएम, थाना प्रभारी कोटा के नाम ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को नगर बंद के आह्वान पर दुकानें बंद रही। इस दौरान अधिवक्ता संघ, डीजल आटो रिक्शा चालक संघ,व्यपारी संघ, मजदूर यूनियन, समाजिक कार्यकर्ता, सब्जी, फल विक्रेता संघ, कालेज के विद्यार्थी समाज प्रमुख सहित आसपास के ग्रामीणों ने भी नगर बंद के आह्वान को पूर्ण रूप से समर्थन दिया। बताया गया नगर संघर्ष समिति के द्वारा पिछले तीन चार माह से रेल रोकने के लिए आंदोलन किया जा रहा है । दो माह पूर्व रेलवे ने नगर को आश्वासन दिया था कि जल्द ही ट्रेन का स्टापेज शुरू कर दिया जाएगा लेकिन स्टापेज नहीं दी जा रही है । रेलवे की इस वादा खिलाफी और पिछले दो साल से ट्रेनों के लिए तरस रहे नगर के लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया। मंगलवार को पिछले पंद्रह दिनों से चल रहे क्रमिक आंदोलन ने उग्र रूप ले लिया । समिति के लोगों ने स्थानीय पाटिल रेल स्लीपर फैक्ट्री जाकर आगामी दिन तक रेलवे को स्लीपर प्रदान नहीं करने का लिखित में आश्वासन लिया तथा कोयला साइडिंग जाकर कोयला की सप्लाई नहीं करने का भी आश्वासन लिखित में लिया। मंगलवार को नगर बंद करने के साथ ही बड़ी संख्या में लोगों ने स्टेशन में धरना प्रदर्शन किया। रेलवे ने स्थानीय पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर सुरक्षा की दृष्टि से तैनात कर दी गई थी। इस दौरान रेलवे की ओर से नगर के लोगों से बात करने के लिए एसीएम भारतीयन आए हुए थे लेकिन उनकी बात किसी ने भी नहीं सुनी और रेल स्टापेज को लेकर ठोस निर्णय करने की बात पर अड़े रहे । भारतीय ने कहा वे स्टेशन में यहां की सारी घटना डीआरएम को बताएंगे और फाइल आगे रेलवे बोर्ड के पास भेज दी जाएगी लेकिन रेल रोकना नहीं रोकना बोर्ड के हाथ में है।