पेंड्रारोड-गेवरा रेलवे कारिडोर में अंडर ब्रिज निर्माण की उठी मांग
छत्तीसगढ़ में पूर्व - पश्चिम रेलवे कारिडोर पेंड्रारोड से गेवरा रेलवे लाइन पर बन रहे रेलवे ट्रैक पर ग्रामीणों के आवाजाही के लिए अंडर ब्रिज निर्माण के लिए ग्रामीणों ने काम बंद हड़ताल किया।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Fri, 05 Jan 2024 12:41:08 AM (IST)
Updated Date: Fri, 05 Jan 2024 12:41:08 AM (IST)

पेंड्रा(नईदुनिया न्यूज)। छत्तीसगढ़ में पूर्व - पश्चिम रेलवे कारिडोर पेंड्रारोड से गेवरा रेलवे लाइन पर बन रहे रेलवे ट्रैक पर ग्रामीणों के आवाजाही के लिए अंडर ब्रिज निर्माण के लिए ग्रामीणों ने काम बंद हड़ताल किया। उन्होंने समस्या गिनाते हुए बताया कि इसके कारण निस्तारी प्रभावित हो रहा है।
उन्होंने बताया कि रेलवे कारिडोर से रेलमार्ग के कारण गांव दो भागों में विभक्त हो रहा है। आने-जाने के लिए दूसरे अंडर ब्रिज का निर्माण किया गया है, वे गांव से बाहर है। ऐसे में उन्हें गांव से दूसरे मोहल्ले जाने के लिए काफी दिक्कत आएगी। प्रशासन जब तक निस्तारिक मार्ग पर अंडर ब्रिज तैयार नहीं करेगा वे रेलवे का काम बंद कर आंदोलन करेंगे। रेलवे कारिडोर के अंतर्गत बनाए जा रहे पेंड्रारोड- गेवरारोड तक रेलवे लाइन का निर्माण तेज गति से जारी है। निर्माण एजेंसी इरकान इंडिया लिमिटेड काम कर रही है। लगभग 90 किलोमीटर की रेलवे लाइन पर पेंड्रारोड सारबहरा, धनगवां, ललाती, कोटमी, मातिन - पसान होकर गेवरा तक जाएगी जहां रेलवे जमीन की सतह के लगभग 50 फीट ऊपर रेलवे ट्रैक बना रही है। इसके कारण धनगवा गांव के पास एक बड़ी आबादी का हिस्सा रेलवे ट्रैक के दो किलोमीटर के दायरे में मात्र दो अंडर ब्रिज का ही निर्माण किया है। जबकि ग्रामीणों का मानना है कि अंडर ब्रिज नहीं बनने के कारण गांव के लोग कट जाएंगे। इससे उन्हें परेशानी होगी। सामाजिक कार्यकर्ता सरदार इकबाल सिंह ने ग्रामीणों की मांग को जायजा बताया।
उन्होंने कहाकि रेलवे अपनी खर्चे को कम करने के लिए इस तरीके का निर्माण कर रही है, इससे ग्रामीण परेशान होंगे। वे न्याय की लड़ाई में ग्रामीणों के साथ हैं।