
Mungeli News : मुंगेली(नईदुनिया न्यूज)। कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि जिले में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य गंभीरतापूर्वक करें। सर्वेक्षण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है।
उन्होंने कहा कि लक्ष्य बनाकर निर्धारित समय-सीमा में कार्य को पूर्ण करें। उन्होंने मनियारी सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए सर्वेक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले सुपरवाइजरों व प्रगणकों को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजीव गांधी नगरीय भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत पात्र परिवारों का पंजीयन कर उन्हें लाभांवित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत विकासखंड व नगरीय निकायवार प्राप्त कुल आवेदन तथा क्लस्टर में भौतिक सत्यापन की स्थिति की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बेरोजगारी भत्ता योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर नगर पंचायत लोरमी तथा पथरिया के मुख्य नगरपालिका अधिकारी को शोकाज नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में ग्रीष्मकाल में पेयजल की समस्या नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने जल जीवन मिशन के वर्क आर्डर, टेंडर व प्रशासकीय स्वीकृति के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्य के दौरान खराब हुए सड़कों को संबंधित ठेकेदार के माध्यम से पुन: मरम्मत कराने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने सभी एसडीएम को ठेकेदारों की बैठक लेने के लिए भी कहा। उन्होंने शासकीय भवनों के रंगरोगन के लिए गोबर पेंट का उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के 189 स्कूलों का मरम्मत कार्य की स्वीकृति दी गई है। कार्य को शीघ्र प्रारंभ करें तथा संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मरम्मत कार्य का समय-समय पर निरीक्षण करें। इसमें लापरवाही एवं उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कोटवारों तथा ग्राम पटेल के रिक्त पदों पर नियुक्ति के संबंध में जानकारी ली और भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में आयोजित श्रम विभाग के शिविर की जानकारी ली और शिविर आयोजित कर अधिक से अधिक पात्र श्रमिकों को शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने किसान क्रेडिट कार्ड, वन अधिकार पट्टा, पीएम किसान सम्मान निधि, फ्लैगशीप योजनाओं, गौठान, रीपा, स्वामी आत्मानंद स्कूल सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली।
प्रत्येक दिन सर्वेक्षण दल कम से कम 30 परिवारों का करें सर्वे
गौरेला। कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने जिला पंचायत डीआरडीए के नर्मदा सभाकक्ष में सेक्टर अधिकारियों और सुपरवाइजरों की बैठक लेकर जनपदवार और पंचायतवार सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा प्रत्येक सर्वेक्षण दल द्वारा एक दिन में कम से कम 30 परिवारों का अनिवार्य रूप से सर्वेक्षण कराएं। इससे लक्ष्य पूरी हो सके।
उन्होंने प्लानिंग करके प्रतिदिन सर्वे का लक्ष्य बढ़ाने और सर्वे कार्य में तेजी के लिए कहा ताकि निर्धारित समय सीमा 30 अप्रैल के पहले सर्वे का कार्य पूर्ण हो सके। उन्होंने प्रत्येक सर्वे दल द्वारा एक दिन में निश्चित लक्ष्य पर अनिवार्य रूप से सर्वे कराने के निर्देश दिए। उन्होने सर्वे की आनलाइन एवं आफलाइन एंट्री करने, मकानों के नंबरिग, मकान के साथ फोटो आदि डालने और सर्वे की प्रगति के प्रतिशत में वृद्धि लाने कहा। उन्होंने सभी सुपरवाजरों को कमजोर प्रदर्शन करने वाले प्रगणक दलों के साथ समन्वय कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए आरके खूंटे, जनपद सीईओ गौरेला एवं पेंड्रा सहित सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के लिए नियुक्त सभी सुपरवाइजर एवं सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।