
नईदुनिया न्यूज, मुंगेली : धूमा के पास शिवनाथ नदी में बढ़ी संख्या में मछलियां मरी हुई पाई गई। शराब फैक्ट्री से निकली दूषित पानी छोड़ने से मौत की आशंका जताई जा रही है। लोगों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की है।
सरगांव थाना क्षेत्र के धूमा के पास से गुजरने वाली शिवनाथ नदी में बढ़ी संख्या में मछलियां मर गई है। समीपस्थ शराब फैक्ट्री का दूषित पानी नदी में छोड़ने से मौत की आशंका जताई जा रही है। वहीं दूषित अपशिष्ट पदार्थ से नदी का जल मटमैला हो गया है। उल्लेखनीय है कि कुछ महीने पहले पथरिया एसडीएम भरोसा राम ठाकुर ने भाटिया शराब फैक्ट्री मर्चेंट के प्रबधंक को नोटिस जारी किया था। एसडीएम ने शराब फैक्ट्री के दूषित पानी को नदी में छोड़ने से जलीय जीव जंतु के खतरे को लेकर आशंका जताई थी।
जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई करेंगे
पथरिया एसडीएम बीआर ठाकुर ने कहा धूमा के पास शिवनाथ नदी में मछलियों की मौत के मामले में पर्यावरण बोर्ड को पत्र लिखे हैं। जांच रिपोर्ट आ जाने के बाद कार्रवाई करेंगे।
पूर्व में दिया गया था नोटिस
पथरिया विकासखंड के अंतर्गत ग्राम धूमा में शराब फेक्ट्री है। इससे निकलने वाली अपशिष्ट पदार्थों और केमिकल युक्त पानी से आसपास की कृषि भूमि के बंजर होने और नदी के जल दूषित होने पर कार्रवाई की गई थी। मामले में पथरिया एसडीएम के द्वारा फेक्ट्री को नोटिस दिया गया था। लोगों ने इसकी शिकायत एसडीएम से की थी कि आसपास की भूमि दूषित होने के कारण किसानों को कम पैदावार होने की बात कही थी। नदी में पानी के ऊपर केमिकल के कारण बदबू से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है वहीं पानी पशु पक्षी के पीने योग्य नहीं है। मामले में एसडीएम ने इसे गंभीरता से लिया है उन्होंने फेक्ट्री को नोटिस जारी किया था ।
शिकायत कर गिनाई गई समस्या
ग्रामीणों की लगातार शिकायत के बाद भी अब स्थिति गंभीर हो गई है। नदी में शराब फैक्ट्री की केमिकल युक्त पानी नदी के ऊपर अधिक मात्रा में फैल चुकी है। वहीं लोगों ने बताया कि शराब फेक्ट्री संचालक को खानापूर्ति के लिए नोटिस भेजी गई है। वहीं एसडीएम भरोसा राम ठाकुर ने शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेते हुए शराब फैक्ट्री के संचालक को नोटिस जारी करने एवं एवं क्षेत्रीय प्रबंधक पर्यावरण संरक्षण मंडल बिलासपुर को पत्र लिखने की बात कही है। वहीं मामले में कलेक्टर राहुल देव से संपर्क कर वस्तुस्थिति जानने की कोशिश की गई परंतु फोन रिसीव नहीं किया।