नशे में चूर हेडमास्टर पहुंचा स्कूल, क्लासरूम में ताला लगाया और सो गया, तत्काल निलंबित
CG News: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के एक स्कूल में हेडमास्टर सुबह स्कूल में नशे की हालत में पहुंचे। उन्होंने स्कूल के गेट व क्लास का दरवाजा बंद कर लिया और क्लास के भीतर ही सो गए। इसके बाद उन पर एक्शन लेते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।
Publish Date: Sat, 12 Jul 2025 05:43:51 PM (IST)
Updated Date: Sat, 12 Jul 2025 06:38:33 PM (IST)
कक्षा में नशे की हालत में शिक्षक सतनाम दास पात्रेHighLights
- क्लासरूम में प्रधानपाठक नशा करके सो गया
- डॉक्टरी जांच के बाद शराब पीने की पुष्टि हुई
- बीईओ ने हेडमास्टर को तुरंत निलंबित किया
नईदुनिया न्यूज, मुंगेली: जिले के शासकीय प्राथमिक शाला सिंघनपुरी में प्रधानपाठक नशा कर स्कूल में सो गया। मामले में बीईओ से शिकायत की गई। जांच में शराब पीने की पुष्टि होने से उसे निलंबित कर दिया गया है। सिंघनपुरी स्कूल में प्रधानपाठक सतनाम दास पात्रे नशा करने के बाद नौ जुलाई बुधवार को खुद को कक्षा में बंद कर लिया। जब दूसरे दिन सुबह शेष शिक्षक स्कूल पहुंचे तो उन्हें स्कूल का दरवाजा अंदर से बंद मिला।
नशा करके गहरी नींद में सोया हेडमास्टर
प्रधानपाठक नशे में दरवाजा बंद करके गहरी नींद मे सो गया। इसकी शिकायत मुंगेली की विकासखंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर प्रतिमा मंडलोई को दी गई। वे मौके पर पहुची और दरवाजा खुलवाईं। इसके बाद प्रधानपाठक की डॉक्टरी जांच के बाद शराब पीने की पुष्टि हुई। इस पर प्रधानपाठक तत्काल निलंबित कर दिया गया।