छत्तीसगढ़ के मुंगेली में स्वास्थ्य विभाग का एकाउंटेंट 54 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
एसीबी ने आरोपित के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा सात के तहत केस दर्ज कर लिया है। यह मुंगेली में बीते सात महीनों में एसीबी की छठवीं बड़ी कार्रवाई है।
Publish Date: Tue, 08 Jul 2025 05:18:50 PM (IST)
Updated Date: Tue, 08 Jul 2025 05:19:56 PM (IST)
रिश्वत लेते धरा गया लेखपाल।नईदुनिया न्यूज, मुंगेली। स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ कार्यालय में पदस्थ एकाउंटेंट बृजेश सोनवानी को एसीबी ने 54 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
सेवानिवृत्त स्वास्थ्य पर्यवेक्षक ललित सोनवानी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसीबी बिलासपुर की टीम ने तखतपुर के रियांश होटल के पास आरोपी को पकड़ लिया।
बृजेश ने ग्रेच्युटी और अन्य सेवानिवृत्ति लाभ दिलाने के लिए 61 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी, इसमें से पहले ही सात हजार रुपये ले चुका था।
एसीबी ने आरोपित के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा सात के तहत केस दर्ज कर लिया है। यह मुंगेली में बीते सात महीनों में एसीबी की छठवीं बड़ी कार्रवाई है।