फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी, दो गिरफ्तार
मामले में जुर्म दर्ज कर जेल दाखिल किया गया।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Fri, 24 Jun 2022 10:10:48 PM (IST)
Updated Date: Fri, 24 Jun 2022 10:10:48 PM (IST)

मुंगेली(नईदुनिया न्यूज)। फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने के मामले में शिकायत में सही पाए जाने पर दो आरोपित को गिरफ्तार किया गया। मामले में जुर्म दर्ज कर जेल दाखिल किया गया।
थाना सिटी कोतवाली मुंगेली मे प्राप्त जानकारी के अनुसार पशु चिकित्सा कार्यालय मुंगेली में पदस्थ उपसचालक डा. एके मरकाम की रिपोर्ट पर पशु चिकित्सा विभाग में फर्जी प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर नौकरी करने वालों के विरूद्ध थाना में आधार 420,34 का अपराध् पंजीबद्ध कर जांच में विवेचना मे लिया गया। मामले में एसपी चंद्रमोहन सिंह ने फरार आरोपित की गिरफ्तारी के निर्देश जारी किए। एसडीओपी एसआर ध्ाृतलहरे ने टीम गठित कर फरार आरोपित द्वारिका प्रसाद साहू पिता फगुवा साहू (33) निवासी सेमरताल थाना कोनी जिला बिलासपुर ,गिरधारी लाल राजपूत पिता छेदीलाल राजपूत (37) निवासी चंद्रपुर थाना लोरमी जिला मुंगेली जो काफी लंबे समय से फरार चल रहे थे कि पतासाजी कर 23 जून को सबूत के साथ गिरफ्तार किया गया । आरोपितांे के कब्जे नौकरी लगने में प्रयुक्त फर्जी प्रमाण पत्र की जब्ती पुलिस द्वारा की गइ। आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल दाखिल किया गया है। मामले मे विवेचना जारी है। मामले में अपराध में शामिल अन्य की भूमिका तय कर वैधानिक क कार्रवाई की जा रही है। उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक केसर पराग उपनिरीक्षक आलोक सुबोध्, अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही ।
---