देवी मंदिरों में जलेंगे ज्योति कलश , तैयारी पूरी
नगर में शारदीय नवरात्र की तैयारी पूरी हो गई है। एक ओर जहां मंदिरों में साफ-सफाई से लेकर रंगरोगन का कार्य पूरी हो गई है। दूसरी ओर नगर सहित क्षेत्र में ...और पढ़ें
By Yogeshwar SharmaEdited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Sat, 14 Oct 2023 12:28:12 AM (IST)Updated Date: Sat, 14 Oct 2023 12:28:12 AM (IST)

तखतपुर (नईदुनिया न्यूज)। नगर में शारदीय नवरात्र की तैयारी पूरी हो गई है। एक ओर जहां मंदिरों में साफ-सफाई से लेकर रंगरोगन का कार्य पूरी हो गई है। दूसरी ओर नगर सहित क्षेत्र में जगह-जगह विराजित मां दुर्गा की प्रतिमाओं के लिए पंडाल को अंतिम रूप दे दिया गया। रविवार को घट स्थापना के साथ नौ दिवसीय आराधना में श्रद्धालु जुट जाएंगे।
15 अक्टूबर से शुरू शारदीय नवरात्र को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है। जगह-जगह पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा विराजित करने के लिए समितियों के पदाधिकारी दिन रात जुटे हुए हैं। नगर के टिकरीपारा, ठाकुरपारा, ब्लाक रोड, संगम नगर, बजरंग नगर, तमेरपारा, होलिका चौक, गुप्तापारा, कालीबाडी चौक, इमली चौक बरेला, मंडी चौक सहित नगर भर में करीब 30 स्थानों में मां दुर्गा की प्रतिमाएं विराजित की जाएगी। दुर्गा उत्सव समितियों द्वारा अनेक स्थानों पर पंडाल लगाकर उसे सजाने का काम किया जा रहा था अब अंतिम चरण में है। नगर में स्थित मां महामाया मंदिर में विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना कर अभिजीत मुहूर्त में घट स्थापना के साथ ज्योति कलश प्रज्वलित किए जाएंगे। ज्योति कलश में इसके लिए एक दिन पूर्व मंदिर में पूरी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है, कतारबद्ध कलश रखे जा रहे हैं और फिर इसके बाद रविवार को शुभ मुहूर्त में आचार्य और यजमान के द्वारा दीप प्रज्जवलित किए जाएंगे। इस बार पर्व के दौरान विशेष बदलाव किया गया है इसमें श्रद्धालुओं को मंदिर के अंदर जाकर दर्शन करने तथा किसी भी वस्तु या मूर्ति को छूने की मनाही रखी गई है। शुक्रवार को महामाया मंदिर में सेवादार के द्वारा कलश का सिंगार किया गया। आम पत्ती, हल्दी्र सुपारी, सिक्के नीबू कलश में डाले जा रहे है, पूजा तैयारी में जितेंद्र शुक्ला, तिलक ताम्रकार, राजू यादव, दुर्गा यादव, कुंजराम यादव, रमेश पटेल, पुजारी राजेश गिरी गोस्वामी, मुन्ना गिरी गोस्वामी जुटे हुए हैं।
पाठ बाबा में भी की जा रही तैयारी
शरदीय नवरात्र को लेकर पाठ बाबा मंदिर में तैयारी जोरों से की जा रही है। मंदिर में रंग रोगन साज सज्जा कर ली गई है। श्रद्धालुओं की आस्था गहरी होने के कारण बड़ी संख्या में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्जवलित की जाती है। श्रद्धालु ज्योतिकलश के लिए संपर्क कर रहे हैं। इसी प्रकार ग्राम जोरापारा, ढनढन, बरेला, जरौंधा, सहित आसपास के ग्रामों में नवरात्र की आराधना की तैयारी पूरी कर ली गई है।