रतनपुर (नईदुनिया न्यूज)। सिद्धपीठ महामाया मंदिर में बुधवार को दुर्गाष्टमी के बाद गुरुवार को सुबह मां महामाया की सवा चार किलो सोने से राजसी श्रृंगार की गई। मंदिर परिसर में में हवन पूजन किया गया। इसमें नगर सहित क्षेत्र के श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल रहे।
चैत्र नवरात्र पर इस वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे । बुधवार को अष्टमी की पूजा अर्चना की गई । वहीं गुरुवार को महामाया की राजसी श्रृंगार की गई। इसके बाद शुभ मुहूर्त में हवन पूजन किया गया। इस दौरान श्रद्धालु उपस्थित रहे। मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष संतीश शर्मा ने बताया कि सुबह शतचंडी यज्ञ का पूर्ण आहुति दी गर्ई। इसके बाद दोपहर में मंदिर परिसर में कन्या भोज व ब्राह्मण भोज का कराया गया। ज्योति कलश रक्षकों को भोज कराकर उन्हें वस्त्र और दक्षिणा प्रदान किया गया।
सुबह पांच बजे किया गया माता का श्रृंगार
नवरात्र की नवमी को सवा चार किलो सोने से मां महामाया का राजसी श्रृंगार किया गया। नवरात्र की नवमी तिथि पर गुरुवार की सुबह पांच बजकर 30 मिनट में राजसी श्रृंगार के बाद मंदिर का पट खोला गया। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नवरात्र की नवमी तिथि को माँ महामाया देवी की रानीहार, कंठ हार, मोहर हार, ढार, चंद्रहार, पटिया समेत नौ प्रकार के हार, करधन,नथ धारण कराया गया।
रामजी की लीला है न्यारी, रामजी की निकली सवारी
पेंड्रा। रामनवमी के अवसर पर जिला गौरेला-पेंड्रा- मरवाही में धूमधाम से पर्व मनाया गया। भगवान श्रीराम की झांकी में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। रामनवमी के अवसर पर पुरानी बस्ती के राम मंदिर में राम जन्मोत्सव मनाया गया। पूजा अर्चना करने के बाद भंडारा एवं प्रसाद वितरण किया गया। नवरात्र के अंतिम दिन होने के कारण शीतला मंदिर शक्ति मंदिर, पुरानी बस्ती काली मंदिर से जंवारा विसर्जन किया गया। मंदिरों में भंडारा एवं प्रसाद की व्यवस्थाएं की गई थी। शाम को श्रीराम मंदिर पेंड्रा से निकली भगवान श्रीराम की झांकी में 15 फीट की मूर्ति आकर्षण का केंद्र बनी रही। शोभायात्रा पुरानी बस्ती से चेतन चौक, दुर्गा चौक होते हुए टाकीज होते हुए हनुमान मंदिर पेंड्रा में समाप्त हुई। शोभायात्रा का श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया दोपहर 12 बजे श्रीराम जन्मोत्सव के अवसर पर राम मंदिर में नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान पूजा अर्चना किए। नगर में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस तैलान की गई थी।