Mungeli News : कार्यकर्ताओं को बूथ प्रबंधन का दिया मंत्र
Mungeli News, नगरीय क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ,पदाधिकारियों की कृषि मंडी के अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला ने बैठक ली। ...और पढ़ें
By Yogeshwar SharmaEdited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Sun, 09 Jul 2023 11:57:58 PM (IST)Updated Date: Mon, 10 Jul 2023 12:17:47 AM (IST)

Mungeli News, पथरिया(नईदुनिया न्यूज)। नगरीय क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ,पदाधिकारियों की कृषि मंडी के अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला ने बैठक ली।
उन्होंने कार्यकर्ताओं को बूथ चलो अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि बूथ प्रबंधन ही चुनाव में जीत हार तय करता है इसलिये प्रत्येक बूथ के मतदाताओं तक पहुंचना सुनिश्चित करें। खासकर नए मतदाता जो पहली बार वोट करेंगे उनको शासन के उपलब्धियों से अवगत कराएं। उन्होंने कहा है कि 52 जनहितकारी योजनाये सरकार चला रही है इनसे सने किसान, मजदूर , महिला , युवा , बेरोजगार जैसे समाज के आधार स्तंभों को सबंल देने का काम किया है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर बनाने का ऐतिहासिक कार्य भूपेश सरकार ने की है ।
बैठक में ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष राजा ठाकुर ने बूथ अनुसार प्रभारियों की जानकारी देते हुए घर-घर पहुचने की बात कही । बैठक में जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नेतराम साहू, एल्डरमैन कमल नारायण द्विवेदी , पूर्व पार्षद मनोज निषाद , प्रेम भार्गव संतोष पाटले , राजेन्द्र गेंदले , रवि वर्मा , त्रिलोकी वर्मा , मुकेश मिरी सौरभ शुक्ला , पिलेश्वर वर्मा , राजेश गेंदले , एवं गंदवारी जनपद सदस्य सहित क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
जुनवानी और जरेली मे चौपाल
जरेली, पेंड्री व जुनवानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओ की मांग पर मंदिर परिसर चौपाल लगाकर ग्रामीणों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना साथ ही खेती किसानी से सम्बंधित खाद बीज की स्थिति पर चर्चा किए। ग्रामीण किसानों ने भी सहज ढंग से अपनी समस्याओं को रखी । सोसायटी में खाद की किल्लत होने पर या अनियमित वितरण होने पर सीधे फोन लगाने की बात कहते हुए राजेन्द्र शुक्ला ने किसानों को समय समय पर खाद आपूर्ति होते रहने का आश्वासन दिया।
धान खरीदी केंद्र की मांग
जरेली के किसानों ने कृषि उपज मंडी अध्यक्षशुक्ला से जरेली में धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग रखी जिस पर खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री से फोन पर चर्चा कर खरीदी केंद्र का प्रस्ताव भेजने की बात कही गई और आने वाले खरीदी समय तक केंद्र खोलने का आश्वासन दिया।