माइनिंग की टीम रेत खदानों के नाम पर निजी भूमि में खोद रही गड्ढा
बेलगहना में अरपा नदी में रेत माफिया द्वारा विभिन्न जगह पर अवैध रेत घाट संचालित किया जा रहा है। कई बार आपस में लड़ाई झगड़े करते हैं। वहीं शक्तिबहरा में ...और पढ़ें
By Yogeshwar SharmaEdited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Mon, 15 Apr 2024 12:36:02 AM (IST)Updated Date: Mon, 15 Apr 2024 12:36:02 AM (IST)
HighLights
- अरपा नदी में माफिया सक्रिय किसानों पर की जा रही कर्रवाई
- आम लोगों को रेत ले जाने पर लगी रोक
- सरपंच ने माइनिंग अधिकारियों की कार्रवाई पर जताया रोष
नईदुनिया न्यूज, बेलगहना: बेलगहना में अरपा नदी में रेत माफिया द्वारा विभिन्न जगह पर अवैध रेत घाट संचालित किया जा रहा है। कई बार आपस में लड़ाई झगड़े करते हैं। वहीं शक्तिबहरा में माइनिंग के अधिकारियों ने बीच सड़क में गड्ढा कर दिया जबकि ग्रामीणों को पीएम आवास बनाने के लिए रेत चाहिए। इसकी जानकारी पर सरपंच ने विरोध किया परंतु अधिकारियों ने एक नहीं सुनी।
ज्ञात हो रेत के फायदा कमाने में रेत माफिया सक्रिय हैं। इन्ही कारण से छतौना रेत घाट में पोकलेन में दबाकर हत्या कर दी गई थी। वहीं छतौना के सरपंच की संदिग्ध स्थिति में लाश मिली थी। नदी के किनारे किनारे रेत उत्खनन जारी है। करहीकछार रेत घाट संचालित होने के बाद रेत के ठेकेदारों के द्वारा जितने भी एरिया से अवैध रेत निकलते हैं उन पर अंकुश लगाने के लिए कल खनिज विभाग के अधिकारियों ने रेत माफिया के गुर्गों के साथ छोटे-छोटे घाटों पर जेसीबी से गड्ढा कर दिया गया। शक्तिबहरा के सरपंच विजय कोल को जानकारी हुई तो विरोध किया। अफसरों ने कहा अवैध रेत को अंकुश लगाने के लिए गड्ढा खोद रहे हैं। इस पर सरपंच ने कहा कि गांव की निस्तार के लिए और आमजन जो आवास बना रहे हैं उन्हें रेत की आवश्यकता पड़ती है। विधानसभा सत्र के दौरान सरकार द्वारा मुफ्त में ग्रामीणों को रेत उपलब्ध करने की बात कही थी।
सरपंच ने कहा अधिकारियों ने लिखित आदेश नहीं होने की वजह से ग्रामीणों से वसूली एवं रेत के परिवहन पर रोक लगाने के लिए ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है। उनके साथ अधिकारियों के बातचीत बढ़ गई तो उच्च अधिकारियों से फोन पर बात कराया गया तो उच्च अधिकारी ने कहा कि आप लोग आ जाइए बैठकर बात करते हैं। इस पर सरपंच ने कहा इस संबंध पंच एवं ग्रामीणों के साथ सोमवार को कलेक्टर एवं विधायक को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग करेंगे।