ट्रेन में सफर के दौरान यात्री की थम गई , पेंड्रारोड में शव उतारा गया
ट्रेन में सफर के दौरान एक यात्री की मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलने पर इसकी सूचना टीसी को दी गई। इस पर पेंड्रारोड स्टेशन में शव को उतारा गया।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Tue, 23 Apr 2024 12:51:04 AM (IST)
Updated Date: Tue, 23 Apr 2024 12:51:04 AM (IST)
HighLights
- पेंड्रारोड में मृत यात्री का शव उतारा गया
- मृतक के स्वजन के आने की जाएगीम पोस्टमार्टम
- ट्रेन में सफर के दौरान यात्री की हुई मौत
नईदुनिया न्यूज , गौरेला : ट्रेन में सफर के दौरान एक यात्री की मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलने पर इसकी सूचना टीसी को दी गई। इस पर पेंड्रारोड स्टेशन में शव को उतारा गया।
ज्ञात हो कि भुज साप्ताहिक एक्सप्रेस 22830 के कोच क्रमांक एस पांच में सीट नम्बर 25 में यात्री मृत था। लोगों ने बताया कि संभवत: सफर के दौरान किसी बीमारी से मौत हो सकती है। उसकी शिनाख्त संदीप डे (52) के रूप में की गई। उसके पास से संतरागाछी पश्चिम बंगाल से अहमदाबाद गुजरात की टिकट मिली है। मामले की सूचना पर जीआरपी पेंड्रारोड ने मर्ग कायम कर मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। इस संबंध में जीआरपी पेंड्रारोड ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि शालीमार भुज एक्सप्रेस के एस पांच कोच में एक व्यक्ति अचेत अवस्था मे पड़ा हुआ है संभवतः इसकी मौत किसी बीमारी के कारण हो गई। ट्रेन के पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन पहुंचते ही मृतक को उतारा गया और उसके मृत होने की पुष्टि कराई गई। मृतक के स्वजन के आने के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा ,फिलहाल शव को मरचुरी में रखवा दिया गया है।
टैक्टर की ठोकर से किशोर की हुई मौत
नईदुनिया न्यूज, तखतपुर : ट्रैक्टर की ठोकर से युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 10 ए एक्स 3964 ग्राम खपरी बरदेही पुल के पास बाइक को ठोकर मार दिया। इससे बाइक सवार अर्चना पिता संतोष बंजारे (17) निवासी ठाकुरकांपा,पदमपुर की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है। वहीं प्रार्थी दीपेश पिता गया प्रसाद सोनवानी निवासी ग्राम खैरझीटी की रिपोर्ट पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ धारा 279 337 एवं 304 (ए)के तहत मामला पंजीबद्ध की गई है।