वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर मन मोहा
लिटिल लर्नर पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव में बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोहा। कार्यक्रम में संचालक आनंद दोरस ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Wed, 17 Jan 2024 12:35:50 AM (IST)
Updated Date: Wed, 17 Jan 2024 12:35:50 AM (IST)

सीपत(नईदुनिया न्यूज)। लिटिल लर्नर पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव में बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोहा। कार्यक्रम में संचालक आनंद दोरस ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
इस दौरान दुर्घटना में मृत बारहवीं की छात्रा जिया लास्कर के लिए दो मिनट मौन रखा गया। मुख्य अतिथि विधायक दिलीप लहरिया ने आयोजन को सराहते हुए कहा इससे बच्चों में प्रतिभा का विकास होता है। विशिष्ट अतिथि ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष व सरपंच राजेंद्र धीवर ने कहा कि बच्चों का सबसे बड़ा धन समय है। समय का सदुपयोग करते हुए उसके कीमत को समझकर जीवन का निर्धारण करें। स्कूल शिक्षा के साथ साथ संस्कारों की भी पाठशाला है। बोर्ड के बच्चे आप यहां से बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रावीण्य सूची में नाम दर्ज कर स्कूल के साथ साथ अपने माता पिता का नाम गौरवान्वित करें। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और पालक उपस्थित रहे।
छात्रों के विज्ञान माडल को सराहा गया
करगीरोड-कोटा। एलबीडी इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं के विज्ञान माडल को सराहा गयाl कार्यक्रम में डायरेक्टर आदित्य दीक्षित ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विज्ञान मेले का उद्देश्य युवा पीढ़ी में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का निर्माण करना है ,ताकि उन्हें विज्ञान, प्रौद्योगिकी और समाज का एहसास हो सके। विज्ञान मेला ऐसा मंच है इसमें छात्र छात्रा, शिक्षक ,माता-पिता व समाज से एक साथ मिलकर ज्ञानार्जन कर सकते हैं। इनके माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी उपलब्धियों को प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होता है। छात्र छात्राएं एक साथ मिलकर विभिन्न प्रतियोगिता कार्यक्रमों में भाग लें इससे आपस में परस्पर विचारों के आदान-प्रदान से ज्ञान में भी वृद्धि होती है। विज्ञान मेला छात्रों के प्रदर्शन के लिए ज्ञान का संग्रह कहलाता है। इस अवसर पर प्राचार्य मुकेश निर्मलकर, शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित थे।