Mungeli News : कड़ी मेहनत और लगन से सफलता मिलेगी : देव
Mungeli News : डा़. ज्वाला प्रसाद मिश्र शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इसमें उत्कृष्ट प् ...और पढ़ें
By Yogeshwar SharmaEdited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Sat, 17 Feb 2024 12:05:15 AM (IST)Updated Date: Sat, 17 Feb 2024 12:05:15 AM (IST)
HighLights
- वार्षिकोत्सव में छात्रों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति
- छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर किया गया सम्मानित
- कलेक्टर राहुल देव ने छात्रों को किया प्रोत्साहित
नईदुनिया न्यूज, मुंगेली । डा़. ज्वाला प्रसाद मिश्र शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में कलेक्टर राहुल देव ने छात्रों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से सफलता जरूर मिलती है। युवा आत्ममंथन कर अपने आपको बेहतर बनाएं, ताकि जीवन में अच्छी ऊचाईयां हासिल कर सकें। उन्होंने कहा हमे जीवन में निराश नहीं होना चाहिए और सफल होने के लिए सतत प्रयास करना चाहिए। उन्होंने युवाओं को अग्निवीर अंतर्गत थल सेना भर्ती में भाग लेने प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह देश की सेवा करने का सुनहरा अवसर है, इसमें अवश्य भाग लें और देश की रक्षा में अपनी जिम्मेदारी निभाएं। इससे देश की सेवा करने का अवसर मिलेगा, साथ ही अनुशासित रहने की भी सीख मिलेगी। उन्होंने युवाओं को इंटरनेट मीडिया के अधिक उपयोग से बचने और अपने लक्ष्य की ओर ध्यान केन्द्रित करने के लिए प्रेरित किया।
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेयी ने अपने संबोधन में कलेक्टर को युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बताते हुए छात्र-छात्राओं को सीख लेने और अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि युवा अपने भविष्य को संवार कर देश की प्रगति में अपना योगदान दे सकते हैं, अपनी मिट्टी, गांव तथा देश को बढ़ाने के लिए कार्य करना गर्व की बात है। कार्यक्रम के समापन में कलेक्टर एवं कुलपति को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुंगेली एसडीएम प्रवीण तिवारी सहित संबंधित अधिकारी, महाविद्यालय के प्राचार्य और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।