मुंगेली(नईदुनिया न्यूज)। बिना लाइसेंस सड़क किनारे अवैध रूप से मटन चिकन की दुकानें खुल गई है। इसके चलते मार्ग में चलने लोगों का मुश्किल हो गया है। दाऊपारा चौक, रेस्टहाउस के सामने, पड़ाव चौक नगर के सबसे व्यस्ततम क्षेत्र है। इसके बाद भी मटन की दुकानों में मृत बकरे को लटका दिया जाता है। इसकी जानकारी नगर पालिका के अधिकारियों को है इसके बाद कार्रवाई नहीं की जाती है।
नगर पालिका में चिकन मटन की दुकानें जगह-जगह खुल गई है। इसके बाद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। आम लोगों का इस ओर आना-जाना बड़ी मुश्किल होता है। मजबूरी में लोग मुंह नाक दबकर सड़क पार करते हैं। नगर के लोगों ने कलेक्टर ,मुख्य नगर पालिका अधिकारी को इस संबंध में आवेदन दे चुके हैं। इसके बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। शहर में मांस-मछली की करीब 15 दुकानें सड़कों और चौक-चौराहों में हैं। लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि किसी भी दुकान के पास लाइसेंस नहीं है।
इन स्थानों पर है मटन की दुकानें
शहर के दाउपारा चौक, पड़ाव चौक, रेस्टहाउस के सामने, नया बस स्टैंड चौक सहित कई कई स्थानों पर नियमों की अनदेखी कर खुलेआम सड़कों पर मांस मछली बेचा जा रहा है। इन दुकानों पर मांस को बिना ढंके रखा जाता है, इन पर मक्खियां भिनभिनाती रहती है। हैरत की बात यह है कि कुछ दुकानदार अस्वस्थ बकरे और मुर्गे भी काट लोगों को बीमारी परोस रहे हैं। साफ-सफाई के अभाव में दुकानों से तेज दुर्गंध निकलती है। लेकिन दुकानों के संचालकों पर आजपर्यंत कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
बधुवारी बाजार किया गया है तय
नगर पालिका से मटन ,चिकन ,मछली की दुकानों को लिए बुधवारी बाजार चिन्हाकित है। इसके बाद भी नगर के बीच चौक- चौराहे पर मटन चिकन की दुकाने संचालित हो रही है। इन्हें बुधवारी बाजार में शिप्ट नही किया जा सका है ना ही कभी कोई कार्रवाई की गई है। लोगों ने इस पर अविलंब रोक लगाने की मांग की है।
क्या है नियम कानून
लोगों को साफ, ताजा व स्वस्थ्य मुर्गा व बकरे की मांस उपलब्ध हो इसके लिए पशुपालन विभाग के एक डाक्टर को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वे बकरों के स्वास्थ्य की जांच करेंगे। इस दौरान देखेंगे कि बकरा बीमार तो नहीं है। बकरों के मेडिकल जांच व डाक्टरी सर्टिफिकेट प्रदान करने के बाद ही बकरे के मांस को बाजार में बेचा जा सकता है। इसकी भी अवहलेना की जा रही है।
क्या कहते हैं संस्था के पदाधिकारी
चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष राजकुमार वाधवा का कहना है कि मटन, चिकन, मछली के लिए बुधवारी बाजार को चिंहकित किया गया है उसे व्यवस्थित करने के लिए कलेक्टर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी को कई बार व्यापारियों द्वारा कहा गया है। इसके बाद भी बुधवारी बाजार में शिफ्ट नहीं किया जा सका है। इसी प्रकार बजरंग दल के जिला सयोजक दीपक सोनकर का कहना है कि नगर के बीच चौक चौराहे में मटन ,चिकन,मछली,दुकान संचालन कर खुलेआम में बेचा जा रहा है । इसे बन्द करने के लिए कलेक्टर ,सीएमओ को लिखित में बंद करने के लिए आवेदन किया गया है इसके बाद भी अब तक किसी प्रकार से कार्रवाई नहीं की गई है।
क्या कहते हैं नगर पालिका के अधिकारी
मुंगेली नगर पालिका के प्रभारी अध्यक्ष मोहन मल्लाह का कहना है कि शहर के बीच चौक में मटन, चिकन ,मछली दुकानों पर कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा। इस संबंध में सीएमओ अनुभव सिंह का कहना है कि शहर के बीच चौक में मटन,चिकन ,मछली दुकानों को बुधवारी बाजार में दुकान लगाने के लिए नोटिस दिया जाएगा। मार्ग की मटन,चिकन दुकानों को बंद किया जाएगा।