संस्कृत पढ़ने वालों का होगा भविष्य उज्ज्वल
कहा गया हम सबको संस्कृत का अध्ययन करना चाहिए।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Thu, 13 Jul 2023 12:54:00 AM (IST)
Updated Date: Thu, 13 Jul 2023 12:54:00 AM (IST)

गौरेला(नईदुनिया न्यूज)। परमानन्द संस्कृत विद्यालय गोरखपुर में छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम रायपुर के अध्यक्ष डा़ सुरेश शर्मा, लक्ष्मण साहू प्रभारी सचिव छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम के आतिथ्य में नवप्रवेशी छात्रों का कार्यक्रम में प्रवेश कराया गया।
अध्यक्ष डा़. शर्मा जी ने संस्कृत के महत्व को बताते हुए कहा कि संस्कृत में ही वर्तमान छात्रों का भविष्य उज्जवल है। हम सबको संस्कृत का अध्ययन करना चाहिए। सभी पौराणिक ग्रंथ संस्कृत भाषा में ही है। वेदों में जो विज्ञान भरा पड़ा है उसे धरातल पर लाने के लिए संस्कृत पढ़ना अनिवार्य है। विदेशों में संस्कृत भाषा अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ाया जा रहा है। लक्ष्मण साहू ने भी संस्कृत की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। इसके बाद छात्रों को तिलक लगाकर विद्यालय में स्वागत किया गया। संस्थापक आचार्य स्वामी परमात्मानंद महाराज ने भी छात्रों को शुभाशीष प्रदान की। कार्यक्रम में आचार्य स्वामी परमात्मानंद , अखण्ड राष्ट्र धर्म संस्थान के उपाध्यक्ष संदीप जायसवाल, संदीप सिंघई सदस्य, विश्व हिन्दू परिषद के कार्याध्यक्ष हर्ष छाबरिया, अध्यक्ष प्रकाशचंद्र नामदेव , महेश शिवदासानी, प्रदीप जायसवाल, चित्राणी जायसवाल समाजसेवी अन्य उपस्थित रहे।
शिक्षा बेहतर भविष्य की नींव : जितेंद्र
तखतपुर। विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लगभग आधा दर्जन हाईस्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव एवं निशुल्क साइकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति जितेंद्र पांडेय ने पढ़ाई के लिए सभी को प्रोत्साहित किया। शासकीय हाई स्कूल करनकापा, सिलतरा पोड़ीकला लिम्हा पाली के हाई स्कूलों में शामिल हुए। हाईस्कूल सिलतरा में उन्होंने कहा कि स्कूल में हम जितनी मेहनत करेंगे उसका फल भविष्य में हमें जरूर मिलेगा जब से भूपेश बघेल की सरकार आई है शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन हुआ है। नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना श्रीवास ने कहा कि स्कूली जीवन से ही छात्र-छात्राओं का भविष्य तय होता है कि उन्हें कहां जाना है और भविष्य में क्या करना है इसलिए मेहनत करें। कार्यक्रम का संचालन राकेश डाहिरे एवं आभार प्रदर्शन प्राचार्य भागवत जायसवाल ने किया। पांच शासकीय हाईस्कूलों में लगभग 200 से अधिक छात्राओं को सरस्वती साइकिल वितरित किया गया। साथ ही पौधारोपण किया गया। शासकीय हाईस्कूल सिलतरा में दिनेश साहू ने दो नग ट्री भी दिया गया इस अवसर पर नगर कांग्रेस कमेटी महामंत्री सुनील जांगड़े, दिनेश साहू, प्रवीण साहू, राकेश भारद्वाज, शशिकांत सोनी, दिनेश कश्यप, स्मृति खांडे, अखिलेश मिश्रा, विजय श्रीवास, अशोक चंदेल सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।