Mungeli News : जिले के दो विद्यार्थियों ने दसवीं बोर्ड में टापटेन में बनाई जगह
Mungeli News: कक्षा दसवीं बोर्ड का उत्तीर्ण प्रतिशत 68.81 रहा। ...और पढ़ें
By Yogeshwar SharmaEdited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Thu, 11 May 2023 12:33:30 AM (IST)Updated Date: Thu, 11 May 2023 12:33:30 AM (IST)

Mungeli News : मुंगेली(नईदुनिया न्यूज)। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के दसवीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम जारी किया। इसमें कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में जिले के दो विद्यार्थियों ने टापटेन में अपनी जगह बनाई है।
इसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला दशरंगपुर की छात्रा मीनाक्षी साहू ने 97.50 प्रतिशत और महाराणा प्रताप उच्चतर माध्यमिक शाला झाफल की छात्रा भूमिका कुलमित्र ने 97.00 प्रतिशत प्राप्त कर जिले व विद्यालय का नाम रोशन किया है। कलेक्टर राहुल देव ने टापटेन में जगह बनाने वाले छात्राओं सहित जिले के सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही असफल होने वाले विद्यार्थियों से कहा कि वे निराश नहीं हों और दुगुनी मेहनत के साथ पुनः तैयारी करें, सफलता अवश्य मिलेगी। जिले में हाईस्कूल में 10794 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 10615 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें 2811 विद्यार्थियों ने प्रथम, 3982 विद्यार्थियों ने द्वितीय और 494 विद्यार्थियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। कक्षा दसवीं बोर्ड का उत्तीर्ण प्रतिशत 68.81 रहा। इसी प्रकार हायर सेकेंडरी परीक्षा में 10057 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 9906 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिलाई। इसमें 2606 विद्यार्थियों ने प्रथम, 4295 विद्यार्थियों ने द्वितीय और 707 विद्यार्थियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। कक्षा 12वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 76.87 रहा।
बोर्ड टापर मीनाक्षी व भूमिका ने जिले को किया गौरवान्वित: संजीत
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल का परीक्षा परिणाम प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ प्रेम सिंह टेकाम की उपस्थिति में रायपुर में जारी किया गया। हाईस्कूल में परीक्षा परिणाम 75.05 प्रतिशत रहा, वहीं हायर सेकेंडरी में परीक्षा परिणाम 79.96 प्रतिशत रहा। जिले की दो छात्राओं ने दसवीं बोर्ड परीक्षा टॉप 10 में स्थान बनाया। इस पर उपाध्यक्ष जिला पंचायत संजीत बनर्जी ने दोनों छात्रों के निवास जाकर बधाई दी।
उन्होंने कहा कि दसवीं बोर्ड परीक्षा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दशरंगपुर की छात्रा मीनाक्षी साहू ने 97.50 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में छठवां स्थान एवं महाराणा प्रताप हाई स्कूल झाफल की छात्रा भूमिका कुलमित्र ने 97 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में नौवां स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य के शिक्षा स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। बोर्ड परीक्षा के पूर्व मंडल द्वारा छात्रों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया था। सरकार द्वारा पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी बोर्ड परीक्षा के टापरों को सम्मानित करने के उद्देश्य से हेलीकॉप्टर राइड भी कराई जाएगी। बनर्जी ने टॉपर छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।