नारायणपुर(ब्यूरो)। विश्व प्रसिद्ध माता मावली मेला की शुरुआत बुधवार से हो रही है जिसमें अबूझमाड़ समेत अंचल के देवी-देवता बड़ी संख्या में शामिल होंगे। मेला स्थल में देवी-देवताओं के आने के बाद ़परिक्रमा कर माता से अनुमति ले मेला का शुभारंभ होगा। मेला की चाक चौबंद व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन, जन प्रतिनिधियों और वरिष्ठ नागरिकों की टीम कलेक्टर टामनसिंह सोनवानी के दिशा निर्देश पर बनाई गई है। टीम मेला संचालन तक प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखेगी। मेला का शुभारंभ आदिम जाति कल्याण मंत्री केदार कश्यप,जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती गोटा,नगर पालिका अध्यक्ष वैदवती पात्र ,जनपद पंचायत अध्यक्ष रजमन कोर्राम,रजनी उसेंडी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सोनू कोर्राम, नगर पालिका उपाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा, जनपद पंचायत ओरछा के उपाध्यक्ष सुखराम पोड़यामी की मौजूदगी में होगा। सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए विभागों के द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे। पांच दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। बुधवार को दोपहर दो बजे से देवी पूजन, देव मिलन समारोह, मड़ई परिक्रमा के बाद देव की विदाई रस्म अदा की जाएगी। इसके बाद रात आठ बजे स्थानीय लोक नर्तक दलों के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। गुरूवार को मोना सेन एवं साथियों के द्वारा कार्यक्रम पेश किया जाएगा। शुक्रवार की रात जगराता का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें नरेश शर्मा भिलाई के द्वारा कला का प्रदर्शन किया जाएगा। पांच मार्च को जगदलपुर की अभियान संस्था के द्वारा आर्केस्ट्रा एवं हल्बी नाटक का मंचन किया जाएगा। वहीं छह मार्च को सुश्री अमिका शैल का कार्यक्रम रखा गया है।
दुकानें तैयार
मेला व्यापार के नजरिए से काफी फायदेमंद होता है इसलिए यहां दुकान लगाने वालों की संख्या में हर साल वृद्वि हो रही है। स्थानीय के साथ दूर दराज से व्यापारी आए हैं। पिछले दो दिन से मेला में दुकान सजाने का काम चल रहा है।
सुरक्षा के इंतजाम
पुलिस के द्वारा सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के दिशा निर्देश का पालन करते नगरीय सीमा से लगे गांवों में भी सर्चिग अभियान चलाया जा रहा है। नगर के प्रवेश द्वार पर चारों तरफ चेक पोस्ट लगाए जा रहे हैं। वाहनों की तलाशी भी ली जा रही है। जवानों को सादी वर्दी में मेला स्थल के आसपास तैनात किया गया है। सुरक्षा की कमान एएसपी ओम प्रकाश शर्मा को मिली है।
रविवार को समापन
माता मावली मेला का समापन रविवार को किया जाएगा। समापन समारोह में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू एवं सांसद बस्तर दिनेश कश्यप की मौजूदगी होगी । जिले के जन प्रतिनिधियों को विशिष्ट अतिथि के रूप में आंमत्रित किया गया है।
---