नारायणपुर (नईदुनिया न्यूज)। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से स्वच्छ भारत अभियान एक से 31 अक्टूबर तक चलाया जा रहा हैं, जिसका ध्येय है सिंगल यूज प्लास्टिक कचरा की साफ-सफाई इसका प्रमुख उद्देश्य है। स्वच्छ भारत सुरक्षित भारत स्वच्छ-भारत अभियान मुख्यतः सबसे बड़ा अभियान हैं, जिसका लक्ष्य है भारत के विभिन्ना क्षेत्र से 75 लाख टन प्लास्टिक इकट्ठा करना। इसी तारतम्य में अधिष्ठाता एवं राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डा रत्ना नशीने के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कृषि महाविद्यालय एवं अनुशंधान केंद्र नारायणपुर में स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज दीनदयाल कालोनी,अंजली होटल के समीप, बखरूपारा अवासीय क्षेत्र एवं इतवारी बाजार नारायणपुर में स्वयं सेवकों एवं शिक्षकों ने मोहल्लों एवं घर-घर जाकर सिंगल यूज पालीथिन तथा प्लास्टिक कचरा को इकट्ठा किया। स्वयं सेवकों ने अपने-अपने निवास स्थान के गली मोहल्लों में सिंगल
कचरा इकट्ठा कर रहे
यूज पालीथिन तथा प्लास्टिक कचरा को इकट्ठा कर रहे है साथ ही आम जनता को जागर्स्क करने का प्रयास कर रहे हैं और प्लास्टिक से होने वाली हानियों के बारे में बताकर कचरे को कचरा गाड़ी में फेंकने के लिए जागरुक कर रहे हैं तथा लोगों को यह आग्रह कर रहे कि वे अपने घरों से इस स्वच्छता मुहिम की शुरुआत निरंतर करते रहे। शनिवार 23 अक्तूूबर को कचरा इकठ्ठा किया गया और महिमा स्व-सहायता समूह की महिलाओं को सौंपा गया। कार्यक्रम में जिला प्रशासन नगर पालिका का योगदान रहा। इसके साथ ही कृषि महाविद्यालय के अध्यापक एवं कृषि विज्ञान केंद्र के कर्मी एवं छात्र-छात्राओं ने अपने गृहग्राम के मोहल्लों में लोगों को जागर्स्क कर सिंगल यूज प्लास्टिक के हानियों को बताते हुए उसे एकत्र कर निष्पादन का कार्य कर रहे हैं। इस तरह वे स्वच्छ भारत कार्यक्रम में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।