नईदुनिया प्रतिनिधि रायगढ़: ए ग्रेड दर्जा प्राप्त रेलवे स्टेशन रायगढ़ में पहली जीएम के प्रथम दौरे के आगमन के कुछ घंटे के बाद किरोड़ीमल रेलवे स्टेशन के नजदीक चिराईपानी के पास एक मालगाड़ी का बोगी बेपटरी हो गया। इस घटना से कोई हताहत तो नही हुआ है। लेक़िन आधा दर्जन यात्री ट्रेन की चाल बिगड़ गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात्रि करीब 7 :50 में बिलासपुर की ओर से आ रही खाली मालगाड़ी नियमित गति से रायगढ़ आ रही थी। इस बीच किरोड़ीमल रायगढ़ रेलवे स्टेशन के करीब चिराईपानी के पास डाउन दिशा की लाइन नंबर 3 में एकाएक ल मालगाड़ी का पहिया ट्रेक से उतर कर बेपटरी हो गया। इस घटना की जानकारी लोको पायलट द्वारा स्थानीय स्तर से लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया । ट्रेन के बेपटरी होने की घटना से पूरे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन में हड़कंप मच गया।
आनन फानन में रेलवे के आलाधिकारी से लेकर आरपीएफ जीआरपी पुलिस मौके के लिए रवाना हुए। इस हादसे के बाद ट्रेनों की चाल में भारी बदलाव आया है आधा दर्जन एक्सप्रेस मेल डाउन दिशा की में प्रभावित हुई है। बताया गया कि समरसता एक्सप्रेस को चांपा में खड़ी किया गया। आजाद हिंद और मेल भी इसी के आगे पीछे खड़ी रही। वही इस हादसे के बाद मालगाड़ी से उक्त डिरेल बोगी को काटकर अलग कर दिया गया। ततपश्चात वह मालगाड़ी वापस रायगढ़ आई है।
इधर हादसे के बाद इधर उधर के स्टेशन में कड़ी ट्रेन के चलते उसमें सवार यात्रियों को गर्मी व अन्य समस्याओं से भी काफी जूझना पड़ रहा है।