रायगढ़ । कोरोना लाकडाउन के दौरान लोगों को घर बैठे ही जरूरी दवाईयां उपलब्ध कराने के लिए सरकार छत्तीसगढ़ के सभी 28 जिलों में दवाइयों की होम डिलीवरी करवा रही है। जिसके के लिए मेडिकल स्टोर्स, उनके मोबाइल नंबर, व्हाट्सएप नंबर, ईमेल एड्रेस और कांटेक्ट पर्सन के नाम जारी किए गए हैं। दवाइयों की आवश्यकता होने पर लोग इन नंबरों पर संपर्क कर घर बैठे दवाइयां प्राप्त कर सकेंगे। रायगढ़ शहर में 24 ऐसे मेडिकल स्टोर्स को चिन्हित किया गया है जहां से दवाइयों की होम डिलीवरी की जायेगी।
रायगढ़ जिला औषधि विक्रेता संघ अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया की राज्य शासन के निर्देशानुसार रायगढ़ जिले 24 मेडिकल स्टोर्स से दवाइयों की होम डिलीवरी की जाएगी। उन्होंने बताया कि कोरोना लाकडाउन के दौरान दवाई के लिए किसी भी व्यक्ति को कोई ज्यादा दिक्कत नहीं हो रही है। यह आवश्यक सेवा है दवाईयों की आपूर्ति लगातार हो रही है। जिले के मेडिकल दुकानों में निर्धारित समय और लाकडाउन के सभी नियमों का पालन करते हुए शहरवासियों को दवाई उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि फार्मेसी कंपनियां लगातार दवाइयों की आपूर्ति कर रही है। हमारे द्वारा शहर के मेडिकल कालेज में सेनेटाइजर, मास्क उपलब्ध करा रहे हैं। शहर में तैनात पुलिस कर्मियों को भी सेनेटाइजर, मास्क, ग्लूकोज पानी उपलब्ध करा रहे हैं।
इन 24 मेडिकल स्टोर्स से होगी दवाइयों की होम डिलीवरी
दिनेश मेडिकल पतारापाली जिंदल रायगढ़ 7898675756
विकास मेडिकल गांधी पुतला रायगढ़ 9755750000
सलुजा मेडिकल रायगढ़ 07762-221888
महमिया मेडिकल रायगढ़ 9111133383
गुजराल मेडिकल रेड क्रास काम्प्लेक्स 7389578898
सांई मेडिकल टीव्ही टावर रोड़ रायगढ़ 9907934777
कान्हा मेडिकल जिला अस्पताल के सामने रायगढ़ 9981605406
दीपक मेडिकल खरसिया 9826399949
बजरंग मेडिकल खरसिया 9826346943
राहुल मेडिकल खरसिया 8959196422
भगत मेडिकल, स्टेशन रोड़ खरसिया 9425275769
राजेश मेडिकल खरसिया 9826722300
मित्तल मेडिकल सारंगढ़ 9329617644
प्रकाश मेडिकल बरमकेला 9424180961
विकास मेडिकल बरमकेला 9424185850
सुशील मेडिसिन पुसौर 9993224949
बीके मेडिकल पुसौर 8817988514
चन्द्रा मेडिकल लैलूंगा 9424180632
गुरू मेडिकल लैलूंगा 9753128500
रूप मेडिकल नवापारा छाल 9993093850
जयेश मेडिकल धरमजयगढ़ 9826887777
मेडिवर्लड मेडिकल घरघोड़ा 9752515251
मित्तल मेडिकल घरघोड़ा 9993842726
एलएन पटनायक मेडिकल तमनार 9993319271