तमनार । नईदुनिया न्यूज
अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति का विशेष अधिवेशन, केंद्रीय समिति आय व्यय प्रतिवेदन, 30 वी महासभा आयोजन तिथि, नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण रायगढ़ कार्यालय में 15 दिसम्बर को केंद्रीय समिति पदाधिकारी, 10 अंचल 34 क्षेत्र के सैकड़ों पदाधिकारी सामाजिक बंधुओं की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम इष्ट देव श्री कृष्ण भगवान की पूजा अर्चना दीप प्रज्वलन कर शुभारम्भ किया गया। केंद्रीय समिति कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम पटेल द्वारा वर्ष 2015 से 2019 की आय व्यय प्रतिवेदन विभिन्न सामाजिक उपलब्धियों को बताया गया। केंद्रीय निर्वाचन समिति द्वारा निष्पक्ष निर्विघ्न शांतिपूर्ण हेतु प्रशंसा की गई। क्षेत्रीय अध्यक्ष गणो के सुझाव प्रस्ताव से अघरिया धाम पैता में 30 वी महासभा फरवरी 2020 हेतु सर्वसम्मति से निर्णय लेते प्रस्ताव पारित किया गया।केंद्रीय अध्यक्ष प्रेमशंकर पटेल द्वारा नवनिर्वाचित केंद्रीय अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती गेसमोती पटेल,कोषाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद पटेल को चयनित नवीन पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। केंद्रीय निर्वाचन समिति के मुख्य निर्वाचन अधिकारी दीनदयाल पटेल द्वारा प्रमाण पत्र प्रदाय एवं वरिष्ट समाज सेविका श्रीमती प्रेमशीला पटेल द्वारा धान बालियों की कलाकृति भेंट दी गई। केंद्रीय अध्यक्ष प्रेम शंकर पटेल ने निर्वाचन समिति, संरक्षक सदस्य सामाजिक बन्धुओ, नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण सुव्यवस्थित निर्वाचन हेतु बधाई देते कहा कि चुनाव महापर्व में 73 प्रतिशत निष्पक्ष शांतिपूर्ण मतदान से समाज का गौरव बढ़ा है।केन्द्रीय समिति द्वारा वर्ष 2015 प्रभार में जमा 2 लाख 68 हजार रुपये से 21 लाख रुपये राशि जमा बचत के साथ सौपा गया। वर्ष 2014 में 4800 संरक्षक सदस्य से 2019 तक लगभग 11 हजार सदस्यता के साथ विशाल महिला सम्मेलन सरायपाली, धनागर एवं युवा सम्मेलन रेडा, युवती परिचय सम्मेलन,प्रतिभा सम्मान समारोह कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला,अघरिया धाम भव्य निर्माण भूमिपूजन की गई।