रायगढ़ (नईदुनिया न्यूज)। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना के तहत कई तरह के विकास कार्यों को सौगात आम जनता के लिए समर्पित कर रही है। हावड़ा मुंबई रूट में चौकी रेल लाइन की सुविधा भी सुचारू संचालन करने के लिए प्रतिबद्ध नजर आ रही है।
हावड़ा मुंबई रूट में तीसरी लाइन के बाद अब चौथी लाइन का कार्य तेजी से चल रहा है कि में सक्ति के पासयार्ड रिमोल्डिंग का कार्य किया जा रहा है। जिसमें ट्रेनों की चाल प्रभावित हुई है चूकी अब इस स्थिति पर रेलवे विभाग ने बस सेवा की शुरुआत की है।
बिलासपुर मंडल के सक्ती स्टेशन में यार्ड रिमोडलिंग एवं चौथीलाइन कनेक्टिविटी हेतु नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। जिसमे 14 अगस्त 2023 से 22 अगस्त 2023 तक सक्ती स्टेशन में ठहरने वाली सभी गाडियों का ठहराव सक्ती स्टेशन के बदले जेठा पैसेंजर हाल्ट में रहेगी । सक्ती स्टेशन और जेठा पैसेंजर हाल्ट के मध्य यात्रियों की आवागमन सुविधा हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा 14 अगस्त 2023 से 22 अगस्त 2023 तक सक्ती स्टेशन और जेठा पैसेंजर हाल्ट में निःशुल्क बस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है । सक्ती स्टेशन से/तक यात्रा करने वाले यात्रियों से आग्रह है कि इस निःशुल्क बस सुविधा भी आरंभ की गई है। बताया जा रहा है कि यह बस सुविधा ट्रेनों के आगमन उपरांत ही आरंभ होगा।
दरअसल रेलवे प्रबंधन द्वारा लगातार यात्री ट्रेनों के परिचालन करने में विफल नजर आ रहा है, ट्रेनों के लेटलतीफी और रद से यात्रियों में भारी रोष रहता है।
जबकि मालगाड़ी के चालों में कोई परिवर्तन नही होता है। ऐसे में गाहे बगाहे ट्रेन में सफर करने वाले यात्री इस पर नाराजगी जाहिर करते हैं कई बार तो आंदोलन तक करना पड़ जाता है। यही वजह है कि यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर रेलवे विभाग द्वारा बस की सुविधा आरंभ की है।