
रायगढ । जिला कांग्रेस कार्यालय रायगढ़ में विधायक प्रकाश नायक की अध्यक्षता में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार 13 सितंबर को रेल रोको आंदोलन की रूपरेखा की कार्यकर्ताओं को जानकारी दी।
जिला शहर अध्यक्ष ने बताया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देश की सबसे विश्वसनीय यात्री सेवा रेलवे सुविधा को खत्म करने की साजिश रच रही है। इस आरोप पर कांग्रेस कमेटी मेँ हुई बैठक में रेल रोको आंदोलन के प्रस्ताव पर बताया कि केंद्र सरकार रेलवे को निजी हाथों में बेचने का षड्यंत्र रच रही है और बिना किसी ठोस वजह के यात्री ट्रेनों को अचानक रद्द कर रही है। इससे रोजाना छत्तीसगढ़ के लाखों यात्रियों को परेशानी हो रही है। इन आरोपों के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बुधवार को प्रदेशभर में रेल रोको आंदोलन करने की योजना बनाई गई है। जिसके तहत मंगलवार को पोस्टर थामे हाथ मे कांग्रेस के पदाधिकारियों ने शहर भ्रमण किए। जिसमे विधायक व अन्य पदाधिकारी शामिल थे। इस आंदोलन के तहत बुधवार 13 सितंबर को दोपहर 12 बजे रायगढ रेलवे स्टेशन में रेल रोको आंदोलन किया जाएगा।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष के नेतृत्व बनी विरोध प्रदर्शन की रुपरेखा
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक परमीजीत पम्मी की उपस्थिति में एवं युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशीष जायसवाल के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कार्यालय में एक बैठक आहूत की है, युवा कांग्रेस की इस बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर उनसे मुलाकात कर देश भर में बढ़ रही बेरोजगारी, महंगाई के साथ अदानी और अंबानी के साथ भाजपा के क्या संबध है, इस पर युवा कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी से सवाल करेंगे।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की खबर उन्हे प्राप्त हुई है। जिसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने युवा कांग्रेस की टीम को बुलाकर एक बैठक आहूत की है,जिसमे उन्होंने मोदी सरकार से सवाल पूछने की बात कही है,उन्होंने बताया की मोदी जी के आगमन के दिन युवा कांग्रेस के सभी नेता कार्यकर्ता सैकड़ो की संख्या में विरोध स्वरूप विभिन्न स्थानो से नरेंद्र मोदी से जवाब मांगने कूच करेगी, आगमन से पहले युवा कांग्रेस रायगढ़ से कोडातराई मार्ग पर पोस्टर अभियान चलाएगी औऱ पोस्टर चिपका कर मोदी से सवाल करेगी ओर विभिन्न मुद्दों पर पोस्टर के माध्यम से उनसे जवाब मांगेगी।