रायगढ़। कलेक्टर भीम सिंह ने रायगढ़ जिले के समस्त नगरीय निकायों को 24 सितंबर को सुबह पांच बजे से 30 सितम्बर 2020 की रात्रि 12 बजे तक की अवधि के लिये पूर्ण रूप से कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। उक्त आदेश में गतिविधियों के संचालन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए है। इसमें दैनिक समाचार पत्र के वितरण की अनुमति प्रातः छह से आठ बजे तक होगी ताकि कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी समाचार सभी लोगों तक पहुंच सके। हॉटल, होमस्टे, लॉज, मोटल में पूर्व से रूके हुये व्यक्ति, पर्यटकों, मेडिकल तथा आवश्यक सेवाओं वाले स्टाफ पूर्ववत रहेंगे। किन्तु इनमें नये व्यक्तियों, पर्यटकों का प्रवेश वर्जित रहेगा। टेक अवे की अनुमति नहीं होगी। सार्वजनिक वितरण प्रणाली का भंडारण एवं वितरण, कस्टम मिलिंग कार्य में संलग्न उद्योग, गोदाम एवं संग्रहण केन्द्र, उपरोक्त गतिविधियां सोशल डिस्टेसिंग एवं कोरोना वायरस के रोकथाम के उपाय सहित संचालित की जा सकेगी।
कंटेनमेंट के दौरान बाहर जाने वाले परीक्षार्थी के लिए ई-पास जरूरी
रायगढ़। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले के समस्त नगरीय सीमा क्षेत्र, औद्योगिक क्षेत्र के साथ-साथ जिले में 19 अक्टूबर तक धारा 144 लागू किया गया है। साथ ही जिले के समस्त नगरीय निकायों में 24 सितम्बर को प्रातः पांच बजे से 30 सितम्बर की रात्रि 12 बजे तक की अवधि के लिये पूर्ण रूप से कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कलेक्टर भीम सिंह ने परीक्षार्थियों एवं छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए इस अवधि में प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले विभिन्ना परीक्षाओं के लिए परीक्षार्थी-अभिभावक को ई-पास प्राप्त कर आवागमन की सलाह दी है, ताकि कांटेक्ट टे्रसिंग की जा सके। किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत होने पर जिला कार्यालय रायगढ़ स्थित जिला कोविड-19 कंट्रोल रूम में सहायता एव परामर्श के लिए दूरभाष क्रमांक 07762-223750 एवं 07762-222550 में संपर्क कर सकते है।
कंटेनमेंट अवधि में निगम क्षेत्र के लोगों को मिलेगी जरूरी सुविधाएं
रायगढ़। नगर निगम क्षेत्र में 24 से 30 सितम्बर तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इस अवधि में नगर पालिक निगम रायगढ़ क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन में आवश्यक राशन सामग्री की व्यवस्था तथा मूलभुत सुविधाओं की बहाली के लिए नगर पालिक निगम कार्यालय रायगढ़ में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का नंबर 99818-91666 तथा 90989-86449 है। निगम क्षेत्र के अंतर्गत कंटेनमेंट जोन में निवासरत व्यक्ति नंबरों में संपर्क कर समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है। राजेश दास बैरागी राजस्व उप निरीक्षक को नोडल अधिकारी एवं विकास कोंद सहायक राजस्व निरीक्षक को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिले में 1148.8 मिमीऔसत वर्षा दर्ज
रायगढ़। चालू वर्षा मौसम में रायगढ़ जिले में 21 सितम्बर तक 1148.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में जिले में 22.8 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले के रायगढ़ तहसील में 1388.6 मिली मीटर, पुसौर में 1544.4, खरसिया में 893.4, सारंगढ़ में 1080.6, बरमकेला में 1067.1, घरघोड़ा में 983.4, तमनार में 1081.8, लैलूंगा में 1149.4 तथा धरमजयगढ़ तहसील में 1150.9 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है।
रायगढ़। थाना भूपदेवपुर में नाबालिग बालिका के लापता होने की रिपोर्ट उसकी मां द्वारा थाने आकर दर्ज कराया गया है । रिपोर्टकर्ता बताई कि सुबह करीब 08 बजे अपने दोनों बच्चों व गांव की महिलाओं के साथ केराझर जंगल पहाड गये थे । जंगल में अलग-अलग होकर दोपहर 3रू30 बजे तक लकडी इकट्ठा किये फिर घर जाने के लिये सभी पहाड़ से नीचे उतर रहे थे । बालिका भी लकडियां खोजते हुए पहाड से नीचे उतर रही थी । थोड़ी देर बाद सभी नीचे उतर गये । बालिका नहीं दिखी, उसकी टांगी रोड़ के किनारे पड़ा हुआ मिला । परिजनों को शंका है कि बालिका को कोई बहला फुसलाकर भगा ले गया है , रिपोर्ट पर धारा 363 आइपीसी तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।