नईदुनिया प्रतिनिधि, रायगढ़ : धरमजयगढ़ से रायगढ़ जाने वाली मुख्य सड़क में धानमंडी एफसीआई गोदाम के पास हुआ जबरदस्त सड़क दुर्घटना हुआ है । सड़क हादसे में धरमजयगढ़ वन मंडल में पदस्थ डिप्टी रेंजर संजय तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार संजय तिवारी डयूटी से अपने हीरो बाइक से फील्ड में जाने के लिए निकला था। उसी समय एक अज्ञात बुलेरो वाहन ने संजय तिवारी को ठोकर मार दी। हादसा इतना भयानक और दर्दनाक था कि बाइक सवार डिप्टी रेंजर दूर छिटककर लहूलुहान हो गया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आने सेदर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद धरमजयगढ़ वन मण्डल के एसडीओ बालगोविंद साहू समेत पूरा वन अमला सिविल अस्पताल पहुंच गए हैं। वहीं धरमजयगढ़ पुलिस मौके पर पहुँच कर शव पंचनामा भरकर मर्ग कायम करते हुए आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
बाइक की ठोकर से घर लौट रहे व्यक्ति की मौत
नईदुनिया प्रतिनिधि, रायगढ़ : तेज रफ्तार बाईक की ठोकर से बाजार से घर लौट रहे एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई वहीं एक अन्य को गंभीर हालत में रायगढ़ रिफर किया गया है। उक्त घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।
रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बाईरडीह सोनाजोरी निवासी मिखेल कुजूर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसके पिता जोसेफ कुजूर व उसके साथी सिमोन कुजूर, सुरेश बडा तीनों एक ही मोटर सायकल में सवार होकर 14 मई को सोनाजोरी बाजार गए थे। बाजार से वापस घर आते समय शाम करीब 06 बजे भुरसीडांड चैक के पास पहुंचे ही थे कि तोलमा तरफ से आ रही मोटर सायकल क्रमांक सीजी-13 एपी 8169 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें ठोकर मार दी। जिससे बाईक सवार तीनों घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों के द्वारा तीनों घायलों को उपचार हेतु निजी वाहन से शासकीय अस्पताल लैलूंगा में लाकर भर्ती कराया गया था जहां रात्रि करीब 9 बजे जोसेफ कुजूर की मौत हो गई। साथ ही सिमोन कुजून को अधिक चोट लगने की स्थिति में उसे रायगढ़ रिफर कर दिया गया है। बहरहाल इस मामले में लैलूंगा पुलिस ने आरोपित वाहन चालक के खिलाफ धारा 279 आईपीसी 304 ए आईपीसी, 337 के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले को जांच में ले लिया है।